Quotes by Sayra Ishak Khan in Bitesapp read free

Sayra Ishak Khan

Sayra Ishak Khan Matrubharti Verified

@sayrakhan5446
(2.5k)

#Pain
मेरा दर्द🧑‍🦼




एक जोयत्शी ने बताया मेरी मां को तेरे घर एक और ओलाद अयगी जो तुझे बहुत रुलाएगी।

तब हस्ते हुए मां ने कहा ढोंगी बाबा बहुत देखे तेरे जैसे
5 साल से मुझे अब बच्चे नहीं होते जो है वो काफी है मेरे लिए।

बाबा क्रोध में बोला ये निधि का निधन है जिसे बदलना न तेरे हाथ न मेरे हाथ एक दिन मुझे याद करेगी और आंसू बहाएगी।

तभी कुछ ही दिनों बाद मां की कोख में बच्चा आगया
मां ने उसे अपना जताते हुए जन्म दिया खुश थी वो मां जब बेटी हुई।

उसे लगा बड़ी बेटी को बहन मिल गई भाई बहन सबके दिन में बाहर आ गई।

लेकिन जो उसने लिखा था वो तो पूरा होना ही था
हस्ती खेलती फैमली में वो बेटी के साथ हुआ कुछ ऐसा।

एक दिन बारिश के साथ अंधी तेज हवाएं चलने लगी और
फिर उस बेटी की हालत गंभीर होने लगे ।

जब डॉक्टर के पास ले कर पोछे डॉक्टर ने अपने तरफ से सारे प्रयास किए उस 6 महा की बच्ची को ये तक पता नहीं की उसके साथ हो क्या रहा है।

घर ला कर उसे मां ने अपने साइड में सुला दिया और वो काम बिजी हो गई।

थोड़ी देर बाद जब बच्ची की आंख खुली तो वो बच्ची उसकी मां ने बच्ची को अपने पास खड़ा करना चाहा तभी वो ज़मीन पर गिर गई।

उसकी मां को लगा कि शायद बुखार के वजह से ऐसा हो रहा होगा तभी उसने गोद में लेकर हाथ पर मसाले।

और फिर से कोशिश की लेकिन वो बच्ची पोलियो की चपेट में आ गई थी।

उसके दोनो पैरो ने काम करना बंद कर दिया था
उसकी परिवार वालो का और मां का बुरा हाल हुआ।


लेकिन जब उसकी मां को उस बाबा की बात याद आई और वो फूट फूट के रोने लगी।


इस कहानी का किरदार में हूं

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सायरा खान है और मैं इस कहानी का किरदार हूं ये मेरा दर्द है जो मुझे जीवन भर अंतिम समय तक मेरे साथ है।

Read More

लग चुकी है तलब जीत की अब।खुद को आग में झोंक देगे। ठोकरे कहती है मारा जाएगा।हौसले कहते हैं जो होगा देख लेंगे।🧑‍🦼

Read More

ये जिन्दगी तू खेलती बहुत है।
कभी हालत से कभी जज़्बात से।
कभी मेरे प्यार को दर्द बनाती हैं।
कभी मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी।

-Sayra Ishak Khan

Read More

मां की ममता देती है ।
बहन का प्यार देती है।
बीवी बनकर आती है ।
और परिवार देती है ।
एक औरत ही है जो एक होकर भी पूरा संसार देती है ।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🏻

Read More

हाय, मातृभारती पर इस कहानी 'जिन की मोहब्बत... - 22 - अंतिम भाग' पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19874954/jin-ki-mohbbat-22-last-part

हाय, मातृभारती पर इस कहानी 'जिन की मोहब्बत... - 18' पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19873810/jin-ki-mohbbat-18

हाय, मातृभारती पर इस कहानी 'जिन की मोहब्बत... - 14' पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19872812/jin-ki-mohbbat-14

हाय, मातृभारती पर इस कहानी 'जिन की मोहब्बत... - 13' पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19872704/jin-ki-mohbbat-13

हाय, मातृभारती पर इस कहानी 'जिन की मोहब्बत... - 12' पढ़ें
https://www.matrubharti.com/book/19872501/jin-ki-mohbbat-12