Quotes by Satish Thakur in Bitesapp read free

Satish Thakur

Satish Thakur Matrubharti Verified

@satishthakur8035
(433)

उन्हें मुझसे शिकायत है
मुझे उनसे शिकायत है
शिकायत ही शिकायत में
तो हम बर्बाद बैठे हैं

Satish Thakur

तुम कब सही थे, ये कोई याद नहीं रखता।
तुम कहाँ गलत हो, ये कोई नहीं भूलता।

Satish Thakur

तेरी बात को खामोशी से मान लेना,
ये भी अंदाज है मेरी नाराज़गी का।

-Satish Thakur

रिश्ते दूर तक चलते अगर,
नाराजगी की उम्र कम हो।

-Satish Thakur

खामोशियां ही बेहतर हैं।
शब्दों से लोग 'नाराज़' बहुत होते हैं।

Satish Thakur

रेत मुठ्ठी में भरने से क्या फायदा,
हाँथ में इस तरह, कुछ बचेगा नहीं।
मेरे दिल से जो खेलोगे तुम बार-बार,
अबके टूटा जो दिल ये, जुड़ेगा नहीं।।

Satish Thakur

Read More

दोस्तों आप सभी का धन्यवाद,
पिछले काफी समय से मेरी कोई नई रचना नहीं आई पर फिर भी लगातार top 10 में बनाये रखने के लिए आप सभी का हृदय से कोटि-कोटि धन्यबाद। 🙏🙏

Read More

आप सभी को शुभ रात्रि, आपकी रात सुकून और आनंददायक हो ।

सतीश ठाकुर

-Satish Thakur

रेत मुठ्ठी में भरने से क्या फायदा,
हाँथ में इस तरह, कुछ बचेगा नहीं।
मेरे दिल से जो खेलोगे तुम बार-बार,
अबके टूटा जो दिल ये, जुड़ेगा नहीं।।

Read More