Quotes by sarita joshi in Bitesapp read free

sarita joshi

sarita joshi

@saritajoshi.350437


एक कमरे में सर्दियों की रातें,
बहुत लम्बी लगती हैं!!
पहाड़ों में दिन जल्दी ढल जातें हैं,
रातें सुनसान होती हैं !!
शेर,तेंदुआ, भालू पहाड़ी गाँवो के,
आसपास घूमते रहते हैं !!
आये दिन कोई कुत्ता,बंदर या गाय,
उनका भोजन बनती हैैै !!
शाम के धुंधलके या सुबह के उजाले में,
वो घात लगाए बैठे होते हैं !!
पहाड़ के लोग जीना सीख जाते हैं,
उनके साथ,नहीं डरते जंगली जानवरों से !!

बाघ और लोग साथ साथ चलते हैं,
बाघ भीे इंसानों पर आक्रमण नहीं करते !!
लेकिन में अपनी ही बनायी कैद में,
अकेले कमरे में बंद हो जाती हूँ हर शाम !!
आठ बजे ऑंखें बंद होने लगती हैं,
सुदूर शहर में रहने वाले पति,
बेटियां माता पिता और भाई बहन,
समझ नहीं पाते कि कोई,
इतनी जल्दी कैसे सो सकता है !!

Read More