Quotes by Sarita in Bitesapp read free

Sarita

Sarita

@sarita8671


वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।

~आनंद सरिता

Read More

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है

-आनंद सरिता

Read More

भारत में जन्म और मौत दोनों बिज़नेस बन गए, पैदा होते वक्त सिज़ेरियन से और मरते वक्त वेंटिलेटर से।
देस अशिक्षित नहीं कुशिक्षित है.।

Read More

ऐ हवाओं सुनो ज़रा
पैगामे मोहब्बत न लाओ,
अगर मिज़ाज़ इतना आशिकाना है
तो मेरे महबूब को ही ले आओ।

-आनंद सरिता

काश!
कोरोना भी सरकारी फण्ड जैसा होता।
जनता तक कम और नेताओं तक ज़्यादा पहुंचता।

क्यूँ ज़माने ने इस कद्र हमसे किनारा कर लिया II
तेरे इश्क के सिवा क्या गुनाह खुदारा कर लिया II

तेरी शरमा के झुकी निगाहों की कसम साकिया I
शीशाए दिल टूटा तो मैकदे का सहारा कर लिया II

तेरे संग जीने की तलब में अज़ल तक आ गये I
तूने तो रकीब की बाहों का हार गवारा कर लिया II

अब कौन कहेगा कि तेरी मुहब्बत तो इबादत थी I
खुदा खुदा कर के तूने खुद को आवारा कर लिया II

एक तेरे सिवा तो कुछ और माँगा ना था हमने I
हमने तो इस शाह दिल को भी बंजारा कर लिया II

मेरी पाकीजा मुहब्बत को रुसवा ना कर ‘सरिता’ I
ये भी जानती हूँ मैं तूने तो इश्क दुबारा कर लिया II

आनंद सरिता

Read More

मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है।

~आनंद सरिता

Read More