Quotes by Sanjay R Tarbada in Bitesapp read free

Sanjay R Tarbada

Sanjay R Tarbada

@sanjayrtarabadagmail.com2139
(22)

चलते-चलते दो कदम रुक जाया करो।
फिर हो थकान दूर,आगें बढते चलो।
जीवन का सफर , ये पल , सब अनोखे हैं।
अपनी धून में जीने का लुत्फ़ उठाते चलो।

Read More

कुछ आहट तेरी महसूस हमें भी , तो होतीं होंगी ना ,
तब ये रूह , हमारी बेचैन होकर ,फरफराती होंगी ना।

उसने , लापरवाह होकर , भूल जाने को कहां होंगा।
पर परवाह तो फिर भी , हमें उसकी ही रेहती है ना ।

Read More

रास्ते तो मैंने छोड़ ही दिये थे तकरीबन,
कदम लेकिन,
उसके ही इंतजार में आगें बढ रहें थे।
'सांझ' तरबदा✍

વ્યથા હોવાં છતાં એને વ્યકત ન કરી શકો , એનું નામ જ લાચારી સાહેબ...

સંજય તરબદા.'સાંજ'✍