Quotes by Sanjay rathore in Bitesapp read free

Sanjay rathore

Sanjay rathore

@sanjayrathore1240


तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं है SanjayRathore

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह लेकिन मैं चुप रहता हूँ अपनी तकदीर की तरह SanjayRathore

जीना है तो चलते हुए दोनों पैरों की तरह जियोआगे वाले पैर को घमन्ड नहीं होता और पिछले पैर को शर्म नहीं होती क्योंकि वो जानते हैं कि
उनकी स्थिति बदलेगी
sanjayrathore

Read More

परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ चलने का‌‌ इरादा है तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे‌ साथ जीने का वादा है
sanjayrathore

Read More

बजाय सीने के आँखों में धड़कता है दिल ये इंतज़ार के लम्हे भी बड़े अजीब होते है sanjay rathore

फुरसत में ही याद कर लिया करो हमें दो पल मांगते हैं पूरी जिंदगी तो नहीं sanjay rathore

लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते है…
sanjay rathore

Read More

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का. sanjayrathore

तेरी याद मेँ ये दिल इस तरह खो जाता है जैसे गणित की क्लास मेँ कोई बच्चा सो जाता है sanjayrathore

वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल खुश हो गया याद मुझे आई और बरस तू गया sanjay rathore