Quotes by Sanjay in Bitesapp read free

Sanjay

Sanjay

@sanjay8536


याद रहे !
दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती है,
जिन्दगी नहीं ...

सब नज़रों का खेल है
साहब ,
वो चुरा ना सके
हम हटा ना सके .

दो शेर लिखकर खुद को गालिब
मत समझ
यहां हजारों गजलें लिखने वाले भी
गुमनाम बेठे है .

तमाशा बन गयी है
जिन्दगी ..
किसी को कुछ कहे ..
तो भी बुरे ..
और न कहे तो भी बुरे ।

जो हाथ की लकीर मैं
नही था ...

जिंदगी उसी से
टकरा गई ।

लोगों के बदले हुए मिजाज़ ही तो हमें इंसान बनाते हैं वरना तो हम समझ ही ना पाएं कि जिंदगी कितनी मुश्किल है !!

Read More

कोशिश बस इतनी है
कोई हमसे खफा ना हो
बाकी नजरअंदाज करने वालों से
नज़रें हम भी नहीं मिलाते !!