Quotes by Samriti in Bitesapp read free

Samriti

Samriti Matrubharti Verified

@samriti1888
(17)

जिंदगी में एक-दो रिश्ते
ऐसे होने बहुत जरूरी है
जो आपको कभी जज ना करे...
जिनके साथ के लिए
आपको सोचना ना पड़े...
चाहे आप सही है
या गलत हैं...
वो आपके साथ खड़े हो...

-Samriti

Read More

कभी कभी किसी का
ना मिलना...
बेहतर होता है...

-Samriti

बंद कमरे में
धड़कने भी शोर हो गई...
उनकी चाहत भी अब
कोई और हो गई...

बात करते थे जो हमसे
रात रात भर...
उनके लिए अब नींद
जरूरी हो गई...

-Samriti

Read More

तुम मेरी जरुरत नहीं
कमजोरी हो...
जिसे कोई पूरी नहीं कर सकता...

-Samriti

लालच नहीं कुछ कि अब
तुझसे कुछ हासिल कर लेंगे
तेरा दिया जो है वो
काफी है मेरे लिए...

हर बात पर मुस्कुरा देते है...
पता नहीं
किस बात पर दुःखी है...

तुम्हें कभी बाँध कर रखना
तो चाहा ही नहीं मैंने...
तुम बस इतना कह देते
कि छोड़ दो मुझे...

-Samriti

जिंदगी में छोड़ना बहुत जरूरी है...
जिसे छोड़ दिया
उसे पूरी तरह से छोड़ दो...

सुकून की तलाश में
कुछ ज्यादा ही दूर निकल आए है हम...
जो रात गुजर सकती थी
नींद की बाहों में...
उसमें तारे तोड़ने आए है हम...
जहां बोल कर चुप करा सकते थे सबको...
वहाँ ख़ामोशी से निकल आए है हम...
उन्हें लगता था कि बुरे है हम...
पर देखो तुम्हारे लिए कहां से कहां आए है हम...

-Samriti

Read More