Quotes by Samriti in Bitesapp read free

Samriti

Samriti Matrubharti Verified

@samriti1888
(17)

वैसे तो हर रंग पसंद है
पर
किसी की ख़ुशी में रंग जाना भी तो
होली ही है ना…
- Samriti

am I the only one
who tries not to hurt anyone…
and
always
ends up getting hurt myself…
- Samriti

वक़्त तो चल रहा है
काश !
हम भी चल पाते…
- Samriti

life is so unpredictable…
Jo sochte hai wo hota nahi hai
aur jo hota hai wo sochna nahi chahte…
kaash…
life mein bhi koi glitch nahi hota…

-Samriti

प्यार मोहब्बत की बातें
सुख दुःख में साथ रहने के वादे
कदम के साथ कदम मिलाने की चाहते
ये तो कोई भी कर दे…
मेरे ग़ुस्से में मुझे समझे
तो बात कुछ ओर है…

-Samriti

Read More

जितना सोचा ना था
ख़्वाबो पर उतना कब्जा तुम्हारा है…

-Samriti

ज़िंदगी भी खेल सा हो गई
जितना भी आगे बढ़े
फिर उन्हीं राहो में खो गई…

-Samriti

सबकी परवाह करते करते
ख़ुद को वक़्त देना भूल गये…

-Samriti

ज़िंदगी ऐसी भी हो सकती है
कभीं सोचा ना था…
😔

अब अपनी पसंद का सामान भी
नापसंद सा होने लगा हैं…

-Samriti