Quotes by sakshi lodhi in Bitesapp read free

sakshi lodhi

sakshi lodhi

@sakshilodhi67


कभी चिडियो क‌‌‍ी चहचहाहट मन मोह ले जाती है
तो कही प्रकृति की चंचल हवाएँ दिल खुश कर जाती है
वक्त के साथ साथ उम्र का पहिया भी चलता जाता है
और व्यक्ति गिर गिरकर संभलता है
सुबह का सूर्योदय एक नई आज्ञा जगाता है
शाम का सूर्यास्त मन मे जगे अहंकार को मिटाता है
जरा ध्यान से सुनो तो पता चले कि प्रकृति हमसे कुछ कहती है
हमारे अत्याचारो से न जाने कितना कुछ सहती है
जिदंगी का नाम ही है आगे की ओर बढना
अपने भविष्य मे चार चाँद को जड़ना
- sakshi lodhi

Read More

कभी चिडियो क‌‌‍ी चहचहाहट मन मोह ले जाती है
तो कही प्रकृति की चंचल हवाएँ दिल खुश कर जाती है
वक्त के साथ साथ उम्र का पहिया भी चलता जाता है
और व्यक्ति गिर गिरकर संभलता है
सुबह का सूर्योदय एक नई आज्ञा जगाता है
शाम का सूर्यास्त मन मे जगे अहंकार को मिटाता है
जरा ध्यान से सुनो तो पता चले कि प्रकृति हमसे कुछ कहती है
हमारे अत्याचारो से न जाने कितना कुछ सहती है
जिदंगी का नाम ही है आगे की ओर बढना
अपने भविष्य मे चार चाँद को जड़ना
- sakshi lodhi

Read More

जिदंगी
खुश रहने का नाम है जिदंगी
जीने का अरमान है जिदंगी
कभी सुख तो कभी दुख इन्ही पलो का नाम है जिदंगी
कभी सुबह तो कभी शाम बदलते मौसम का एहसास है जिदंगी
सुख मे तो सब खुश पर दुख मे हंसने की शान है जिदंगी
दुख मे तो सब रोते है पर सुख मे संयम रखने का अरमान है जिदंगी
जीवन मे आते है बहुत मुश्किल मोड़
पर संघर्षी वही जो दुख मे भी संयम को न दे छोड़
जीवन का हर एक पल कुछ सीखाता है
ध्यान से सुनो तो ये आकाश भी गुनगुनाता है
एक क्षण के साथ ये वक्त भी बदलता जाता है
ये जिदंगी है साहब कुछ मिलता तो कुछ छूटता जाता है
धन्यवाद अगर पसंद आए तो लाइक और शेयर जरुर करे
- sakshi lodhi

Read More