Quotes by Itz_sahina_writes in Bitesapp read free

Itz_sahina_writes

Itz_sahina_writes

@sahinaghugha2001gmail.com7379


हो जाते वो लोग मशहूर है,
जो कभी काबिल नहीं होते।
और भाई भतीजावाद के कारण,
मंजिले उन्हें मिल जाती है,
जो कभी दौड़ में शामिल नहीं होते।

#भाई_भतीजावाद

Read More

अधूरे सपनों की बस इतनी ही कथा है,
पूरे हो जाए तो धन्य वरना, जीवन में व्यथा ही व्यथा है।

#कथा

धुआं भी नहीं राख भी नहीं
पेड़ भी नहीं शाख भी नहीं
भूख भी नहीं थकान भी नहीं
लोग भी नहीं मकान भी नहीं
सो गया है नींद गहरी लेकर
वक़्त भी नहीं अरमान भी नहीं।

Read More

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है

इन आंखों को जरा संभाल कर रखिए,
कुछ ख्वाब आंखों में पाल कर रखिए‌ ।

ये बेचैनी, ये घुटन जान ले बैठेगी जनाब,
मसला जो भी है सब निकाल कर रखिए ।।

Read More

पानी की बूंद सी मै,
सूरज की किरण से आप,
मिल जाएं तो इंद्रधनुष बन जाए।

hey guys😄
if anyone of you interested in publish your write-ups in a book, please massage me or comment below 👇🏻
You will get e-certificate for being a Co-auther of the book.

hey guys 😄
anyone of you want to publish your write-ups in a book??
You will get Certificate of being co-author of a book and e-book also🤗
comment below of interested👇🏻😊
and stay connected with me✍🏻

ये पानी की बूंदों की आवाज़
तेरी पायल की याद दिलाती है,
कड़कती धूप में देखूं तुझे,
तू प्रचंड हिमालय की भाती है।
#प्रचंड

Read More

किरदार निभाने वाला चला क्या गया,
तुमने तो किरदार ही छोड़ दिया!