Quotes by safar in Bitesapp read free

safar

safar

@safar1752


बहोत मुश्किल होता हैं
छुट्टियाँ खतम करके माईके से जाना
आसान नही होता समेटना
क्या कुछ समेटें
ज़िंदगी से चुराए हुए फ़ुरसत के पल समेटें
या फ़ुरसत की चाय की चुस्की
माँ के हाथ का गरम खाना
या पिता की बातें
जो हुकुमी के वो दिन समेटें
या भाई बहन के साथ खाये हुए चाट के क़िस्से
छत पर हुई खुद से मुलाक़ात का वक़्त समेटें
या पुराने दोस्तों का साथ समेटें
आईने के सामने फ़ुरसत के साथ
खड़ी हुई खुद को समेटें
या मायके में छोड़ आए कुँवारे
मन को समेटें
खुद को समेटें या साथ लाए
सामान को समेटें?

सफ़र
ख्याति ठक्कर

Read More