Quotes by Jhilmil Sitara in Bitesapp read free

Jhilmil Sitara

Jhilmil Sitara

@s1702.shiven.1578winterk


ये कैसी परिस्थिति है
आंचल जर्जर मां का
और बच्चा भूखा...

-Jhilmil Sitara

समन्दर कितना भी
गहरा और विशाल हो,
किनारों से दूर तपती रेत को
बरसात की बून्दों का ही
आसरा रहता है।

-Jhilmil Sitara

जीवन में जब कोई
बड़ी मुसीबत आती है,
छोटी - छोटी तकलीफ़ें
कहीं छुप जाती हैं।‌

-Jhilmil Sitara

डराने के लिए कई बार
अंजाम का ख्याल ही
काफी होता है।

-Jhilmil Sitara

आप सदा मयखाने में
तो नहीं रहोगे,
ज़रा देख - सम्भल कर
लौटना वापस
कहीं इंतज़ार का आख़िरी
दीया भी बुझ ना जाए।

-Jhilmil Sitara

Read More

हमारी ख्वाहिशें
कभी उन तक नहीं पहुंचती
जो अपनी ही नज़र में
सर्वश्रेष्ठ होते हैं।

-Jhilmil Sitara

इस कद़र घायल हैं
अल्फाज़ मेरे,
स्याही में डूबकर भी
कागज़ पर लहू हो रहे हैं।

-Jhilmil Sitara

शब्दों की धारा प्रवाह
बहती हुई सरिता हूं मैं,
भावनाओं में पिरोई गई
कविता हूं मैं।

-Jhilmil Sitara

🙏

-Jhilmil Sitara

अनायास ही हाथ रूक गए
उस फूल को तोड़ते हुए,
जब याद आया अपने
गमले में भी एक नन्हा सा
फूल खिलने वाला है।

-Jhilmil Sitara

Read More