Quotes by Vishaal Kr in Bitesapp read free

Vishaal Kr

Vishaal Kr

@rowact01
(66)

जब कुछ गलत होता है तो सब को गलत कहते हो,
और
जब आप गलत करते हो तो क्या खूब करते हो

-Vishaal Kr

पानी की प्यास में निकल चला मैदान में,
ना पानी मिला,
ना मंजिल मिला,
लेकिन प्यास
बढ़ता ही रहा बढ़ता ही रहा

-Vishaal Kr

Read More

दुनिया में यूं ही बदनाम है दोस्ती यारी और आशिकी
वक्त मेरा हमसाया है और परिस्थिति मेरी महबूबा...

मैं हूं ....
दिल है और
आवारगी है.....

जब मैं बच्चा था तब मैं बड़ा था, अब में बड़ा हूं तो बच्चा हूं।

समय सावन है, ज़िन्दगी रावण है।
कर पटक वार वर्ना लंकापति रावण है
इस वार।।

इस इश्क़ में ना तो कोई फ्यूचर है ना ही कोई कहानी, कैरियर ही है अपनी असली रानी......

ख़्वाब कई टूटे ओर कई इश्क़ में नाकाम हुआ हूँ फिर भी आज मैं मुकम्बल हूँ।

पी चुका हूं शराब को बड़े ही बेहिसाब से,मैखाने भी जान चुके है खामोशी के इस इंसान को

मोहब्बत में भी इल्म होना चाहिए , जो ज्यादा सर दर्द कर उस पर बजी ज़ुल्म होना चाहिए.....