Quotes by Rituraj Roy in Bitesapp read free

Rituraj Roy

Rituraj Roy

@riturajroy.999gmail.com6561


उसने झूठ की तारीफ की,
मफहिल में शोर मच गया,

हमनें सच को सच कहा,
सबने अनसुना कर दिया।

- Rituraj Roy

सुख है तो बस इतना कि,
कि मैं किसी के दुख की वजह नहीं हूँ ।

- Rituraj Roy

भँवरे ने पूछा फूल से, यूँ टूटकर किधर जाएगा,

मुस्कुराकर पौधे ने कहा,

जिधर भी जाएगा, मेरा ही कहलायेगा।

- Rituraj Roy

Read More

जिंदगी के हसीन मेले में,फरेबियों की लगी कतार,
हर एक चेहरे के अंदर,छिपे है कई किरदार।

- Rituraj Roy

राख को मत कुरेदिये,
इसमें आंच अभी भी बाकी है,

कुछ पंख भले टूटे हों बेशक,
उड़ान अभी भी बाकी है।

- Rituraj Roy

जिंदगी की डांट खाकर ही समझ आते हैं रास्ते,

दुनिया की चाल में चलने वाले,
अक्सर भटक जाते हैं।

- Rituraj Roy

लोग दीवाने हैं सूरत के साहब, हम सीरत लेकर जाएँ तो कहाँ। - Rituraj Roy

ज़हन का शोर जो सुनाई न दे,
उस शोर की आवाज़ है दर्द।

- Rituraj Roy

कोई मदद करने आए तो
उसका मकसद भी जान लेना,

किसी एहसान का कंधे पर रखा हुआ हाथ
बहुत भारी होता है।

- Rituraj Roy

जलते हुए शोलों को हमनें,
ज़रा और जला दिया,

जलाते रहे वो दिल को मेरे,
और हमनें मुस्कुरा दिया।

- Rituraj Roy