Quotes by aarya chouhan in Bitesapp read free

aarya chouhan

aarya chouhan

@reenachouhan428395
(1.5k)

आप स्वयं पे संदेह कर रहे हैं जबकि अन्य लोग आपकी क्षमता से डरे हुए हैं ।।

पुरानी चिट्ठियों को
पढ़कर ये लगता है,

उन दिनों,
वक्त भेजा जाता था
लिफ़ाफ़े में।

मैंने जो बुक का रिव्यू लिखा है, "The Secret" यह जिंदगी को बदलने वाली बुक है आप इसे जरूर पढ़िए, इसमें लॉ आफ अट्रैक्शन को समझाया गया है, जो आपकी जिंदगी को बदल सकती है, यह बुक आप हिंदी में भी पढ़ सकते हैं, ऑनलाइन और बिल्कुल फ्री, google पर आपको मिल जाएगी, और आपकी जिंदगी में बदलाव जरूर आएगा यह मैं दावे से कह सकती हूं 😊

Read More

अस्तित्व का आनंद लीजिए, दुख तो हमारी अपनी खोज है।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं🌺

चौखट के बाहर एक जीवन,
चौखट के भीतर एक।
बाहर तो मुस्कानों पे मुस्काने,
भीतर गम अनेक ।

मत खड़े रहो दरवाजे पर
खिड़कियों से झाँक कर देखो..

प्रतीक्षा के लिए हैं दरवाजे,
प्रेम के लिए खिड़कियाँ हैं।

Read More

हाल ही में मेरी एक स्टोरी पोस्ट हुई है "पेड़ वाली चुड़ैल" कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या चुड़ैल अभी भी वहां है? तो अभी का मुझे मालूम नहीं क्योंकि स्कूल छोड़े मुझे काफी साल हो गए, स्कूल तो हैै पर चुड़ैल है या नहीं इसकी जानकारी मुझे अब नहीं है, इस घटना से पहले भी स्कूल में ऐसी घटना हुई थी पर वास्तव में क्या है यह कोई जान न ा पाया.. 😊

Read More

जो बात *हम* में थी,
वो बात ना 'तुम' में है,
ना 'मुझ' में है..।।
- aarya chouhan