Quotes by Ravi maharshi in Bitesapp read free

Ravi maharshi

Ravi maharshi Matrubharti Verified

@ravimaharshi.632019
(29)

कुछ तो दोष तुम्हारा भी रहा होगा वरना हम यूं तनहाइयों में तेरे बिन अकेले ना होते

-Ravi maharshi

रुक जाती है नजर एक हद के बाद मगर यह दिल चाहता है मैं वहां तक देखूं जहां तुम हो

-Ravi maharshi

जब आँख खोलूँ तो चेहरा तेरा हो रात को जब आंँखें बंद करु तो चेहरा तेरा हो जब सबसे ज्यादा खुशी मिले तब चेहरा तेरा हो और जब सबसे दुखी हूं तब भी चेहरा तेरा हो जब जाने वाली हो अंतिम सांस और खुदा पूछे कि किसी एक जने को देख लें तब भी चेहरा तेरा हो।

-Ravi maharshi

Read More

दिल कहता है जाके उनसे मिल
उठते हैं कदम रुक जाते हैं हम दिल को कभी
कभी हम को दिल समझाते हैं

-Ravi maharshi

उन्होंने हमें ऐसे देखा जैसे हमने कोई खता की हो अब उन्हें कौन समझाए कि किसी को चाहना खता नहीं होती

-Ravi maharshi

प्रेम कहानी में एक लड़का होता है एक लड़की होती है कभी दोनों हंसते हैं तो कभी दोनों मिलने को तरसते हैं

-Ravi maharshi

Read More

उन्होंने पुछा क्यों करते हो हमसे इतना प्यार मैंने भी हंसकर कहा इस दिल की कुछ मजबूरियां है इसे तुम्हारे सिवा कोई और अच्छा ही नहीं लगता।

-Ravi maharshi

Read More

तुलसी वृक्ष न जानिए
गाय न जानिए ढोर
गुरु मनुज न जानिए
यह तीनों नंदकिशोर ।

-Ravi maharshi

रात को जब उनकी याद आती है तो आंखों से नींद उड़ जाती है यादों को उनकी करते-करते याद न जाने कब सुबह हो जाती है

-ravi maharshi

Read More

मन की आंखों से रब का दीदार करो । दो पल का है अंधेरा बस सुबह का इंतजार
करो ।

क्या रखा है आपस में बैर में यारों छोटी सी जिंदगी है हर किसी से प्यार करो।

-ravi maharshi

Read More