Quotes by Ravi in Bitesapp read free

Ravi

Ravi

@ravi0707


Stuck...somewhere...that leads to the past.

epost thumb

Same Weather..Same Rain..

But

The old Memories that not Ran Away...
- Ravi

जो वक़्त की बात करते है

वो ही अक्सर...बेवक़्त याद करते है
- Ravi

अगर मिल जाओ किसी राह पर यूंही कहीं...

तो गुज़रे वक्त को ना लफ्ज़ों में बयां कर पायेंगे...

बस एक खामोशी होगी जिसे तुम शायद सुन भी नहीं पाओगे...
- Ravi

Read More

"एक खूबसूरत लड़की ने मुझ से कहा था..
हम कितने दिन जीये ये जरूरी नहीं है।
हम उन दिनों में कितना
जिए ये जरूरी है..."
-Sanam teri kasam movie

Read More

कभी-कभी सोचता हूं कि तुम्हें याद करू या ना करू


पर इस कश्मकश में भूल ही जाता हूं कि याद तो तुम्हें ही कर रहा होता हूं...

-Ravi

Read More

धुंधली सी हो चुकी है वक़्त के रेत तले दबी तेरी यादें,


पर तुम ख्वाबों में आकर एक झोंके से खुद का एहसास करा जाते हो...

-Ravi

Read More

ख्वाबों पर इस कदर कब्जा है तुम्हारा

जितना मेरा ख़ुद पर नही...

-Ravi

तू तो मुझसे कब का बिछुड चुका,

हे सनम

बस ये ख्वाब ही है जो तुमसे जुदा नहीं होने देते...

-Ravi