Quotes by Ravi in Bitesapp read free

Ravi

Ravi

@ravi0707


सुना है मैच्योरिटी इंसान को Sensible बना देती है


पर सच ये भी है कि ये कुछ रिश्तों की मिठास भी कम कर देती है...🤗🤗
- Ravi

Read More

कुछ रिश्तों को दर्शाने के लिए ,

लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं होती...

उनके लिए तो बस एहसास ही काफी है...
- Ravi

अक्सर खुद को दूर रखने की कोशिश करता हूं तुम्हारी यादों से,

पर जब भी आती है इस दिल को बेचैन कर जाती है...
- Ravi

बांट दिया खुद की जिंदगी को दो हिस्सों में इस कदर,

एक हिस्से में मेरा परिवार आया

दूसरे में मेरी ख़ामोशी (तुम), जो अनंत है...
- Ravi

Read More

एक बार जो कहानी अधूरी रह जाती है

फिर चाहे जितने जन्म ले लो...

वो अधूरी ही रहती है...
- Ravi

कुछ रिश्ते कभी टूटते नहीं,
बस वक़्त के साथ छूट जाते हैं...

अर्ज़ किया है

एक मुद्दत गुज़र गईं उनसे बात किये हुए,

और ग़ालिब को लगता हम उन्हें याद नहीं करते...
- Ravi

Read More

ये तो तुम पर निर्भर करता है कि

वक़्त के झरोखे में कही हमेशा के लिए खो जाऊं
या
वक़्त- वक़्त झरोखे के साथ तुम्हें याद आऊं...

Read More

ना जाने कैसे.. लोग बेपनाह मोहब्बत कर लेते है...

हम तो दिल ओर दिमाग के झगडे में बस उन्हें ही याद रखते है...😊😏
- Ravi

Read More

फ़ासला

हमारे दरमियां अब इस कदर हो गया

कि तुम कभी सामने भी होगे,

पर अपने ना होगे...
- Ravi

"जिंदगी के सफ़र में कुछ पल के लिये ही सही,


हमसफ़र बनने के लिये तेरा शुक्रिया"