Quotes by SURYABHAN SINGH in Bitesapp read free

SURYABHAN SINGH

SURYABHAN SINGH

@rathorerajput


अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ जिसने तुम्हे बोलना सिखाया ।




सूर्यभान सिंह ?

मोहहबत का पता मुझे तब चला जब सेब चार थे और खाने वाले हम पाँच,

तब माँ ने कहा मुझे सेब पसंद नही ।

आज वो बाप भी बोझ लगता है जिसके कंधे पर बैठ के पूरा मेला देख आया करते थे ।




सूर्यभान सिंह?

करते है लोग मेरी कमियों को बयान इस तरह


अपने किरदार में फरिस्ते हो जैसे ।



सूर्यभान सिंह

कर लेने दे पाप मुझे अंत मे मोक्ष तो पाना ही है

जीने दे आज मुझे जहा भी हु,मरने तो बनारस ही जाना है!

चेहरे के रंग को देख कर दोस्त ने बनाना दोस्तो
'तन' का काला चलेगा 'मन' का नही !