Quotes by Ranju Bhatia in Bitesapp read free

Ranju Bhatia

Ranju Bhatia Matrubharti Verified

@ranjanabhatia2004yah
(390)

रंग फागुन (होली ) के
या हो कुदरत के
जीवन में उतर ही जाते हैं
लाल टेसू मन में उमंग
और पीले पीले गुलमोहर
एक छाप दे जाते हैं
धानी चुनर ओढ़ के जब
खेत लहलहाते हैं
बदरंग होती ज़िन्दगी में
यह अपना असर छोड़ जाते हैं !

Read More

क्यों तुम्हारे साथ बिताई

हर शाम मुझे

आखिरी सी लगती है....

जैसे वक्त कॉच के घर को

पत्थर दिखाता है...!!

मस्ती के रंग
छलके आँखों में
ये है आहट
शायद होली की...

कोई तो होता ......
दिल की बात समझने वाला
सुबह के आगोश से उभरा
सूरज सा दहकता
रात भर चाँद सा चमकने वाला....

निकले थे घर से
ले कर
किसी समुंदर का पता
पर कभी उसके साहिल तक को
छू भी ना पाए
हाथ में आई सिर्फ़ रेत मेरे
और लबो पर हैं
अनबुझी प्यास के साये....

Read More

तुम भी .......
भावनाओ में जीते हो?
अहसास इसका
तब हुआ मुझको.
जब गिने दिन
तुमने हमारी मुलाक़ातो के,
प्यार के, बातो के,
और उन सपनो के............
जो सच नही होने थे शायद..............?

Read More

"शेडो "बहुत बड़ी हकीकत होती है चेहरे भी हकीकत होते हैं ,पर कितनी देर ? शेडो जितनी देर तक आप चाहे चाहे तो सारी उम्र उम्र बीत जाती है पर वह ख्यालो में आने रुकते नहीं ,बल्कि जाने के बाद और भी याद आते हैं और यह शेडो हर शरीर के नियम से आज़ाद होती है

Read More

बूंद बूंद मेह टपकता रहा टिप टिप यादें दस्तक देती रही
गुजर गया यह साल भी कुछ नफे नुक्सान की पोटली थमा कर
नए साल की आहट उम्मीद की सांस पर नए गीत शब्दों में बुनती रही

रंजू भाटिया

Read More

ज़िन्दगी हर कदम पर नया रंग दिखायेगी
गीत लिखते हुए नया यह उस से जुड़ जायेगी