Quotes by Bhavesh Ramanuj in Bitesapp read free

Bhavesh Ramanuj

Bhavesh Ramanuj

@ramanujbk14gmailcom


1947 में जिसने देश में उठायी थी आजादी की आंधी वो थे हमारे गाँधी...

राम नाम लेकर जिसने पुरे किये जीवन के सारे काम वो थे हमारे गाँधी...

सत्य को जिसने शस्त्र बनाया ,अहिंसा को जिसने रास्ता बनाया वो थे हमारे गाँधी...

साउथ अफ्रीका में भी जिसने भारत का डंका बजाया..अपने विचारो से जिसने छोटे गांधी नेल्सन मंडेला को बनाया. वो थे हमारे गाँधी.

एक लाठी, एक चश्मा, और कुछ वस्त्र पहनकर जिसने देश को जगाया और अंग्रेज सरकार को रुलाया वो थे हमारे गाँधी....

Read More

j
दिल से होता है प्यार
दिमाग से होता है व्यापार
और इन दोनों से बढ़कर होता है परिवार

दिल से होता है प्यार दिमाग से होता है व्यापार
और इन दोनों से बढ़कर होता है परिवार

सबसे बुरे दिनों में जीने की कोशिश करो। भविष्य निश्चित रूप से आपको सर्वश्रेष्ठ देगा।

अभी अभी कुछ बाते निकली है मेरे मनसै सुन्ना इसे पुरे दिलसे.

ये सिर्फ बातें नहीं मेरे यार
बितायी कुछ लोगो ने उनके पीछे पूरी रात

जब जब हमारी सिमा पे कुछ लोगो ने मचाया आंतकवाद का शोर
हमने सर्जिकल स्ट्राइक से दिखाया हमारा जोर

जब जब लोगो ने हमें चाँद पे जाने से रोका
हमने चान्याण2 बनाके मारा चौका

कश्मीर को जब बनाया कुछ लोगो ने आंतकवाद का डेरा
हमने 370 लाकर हटाया कश्मीर से आंतकवाद का चेहरा.

Read More

सूरज और चाँद है गुमनाम
ढलती है सुभह और शाम
कब होगी तेरी मेरी ये मुलाकात?

सही रास्ते आगे जाके सही मंजिल के साथ ख़त्म हो जाते है लेकिन सही रिश्ते कभी ख़त्म नहीं होते

आज मेरा दिल बहुत रोया है क्योंकि मेरे देश ने आज सुसमा स्वराज को खोया है



मेरे दिल में है बस एक ही आवाज़ क्यों नहीं रहे आप हमारे साथ



370 ने जाकर जम्मू कश्मीर को देश से जोड़ दिया लेकिन मन मे हैं बस एक ही आवाज़ आपने हमारे साथ क्यों छोड़ दिया.

Read More

power of devotion...