Quotes by Rama Sharma japan in Bitesapp read free

Rama Sharma japan

Rama Sharma japan

@ramaajay


कर लो साफ घरों को
जगा लो दिये
आ रही है माँ की सवारी
हाथों में ख़ुशियाँ लिये.... रमा शर्मा, जापान

जो प्रेम करेगा
वो दूर रह कर भी
दिल से
आत्मा से
साथ रहेगा
जो फरेब करेगा
वो साथ रह कर भी
कभी साथ नहीं देगा
रमा शर्मा, जापान

Read More

कुछ पाने के लिये कुछ खोना पड़ता है, ये प्रकृति का नियम है। एक साँस लेने के लिये दूसरी छोड़नी पड़ती है
रमा शर्मा, जापान
#ramaajay

Read More

मेरा प्यार
सूफियाना
तेरा प्यार
आशिक़ाना

रमा शर्मा, जापान

दो हमसफ़र मिलें जीवन में
एक थे दुख और दूसरी हिम्मत
रमा शर्मा, जापान

घुटन भी सुखद हो सकती है
ये लॉक डाउन से समझा दिया
रमा शर्मा, जापान

कौन आयेगा अब बंदूक़ो की खेती करने
चढ़ गये सूली पर सब वीर थे जितने
रमा शर्मा, जापान

हम क्यूं सोचते हैं अधूरा
क्यूँ न सोचे हम पूरा
सब से हो कर दूर भी
रहते हैं दिल के क़रीब
होने से दूर ज़रा सा
गर मिलता है सूकूँ
रहते हैं सभी स्वस्थ
तो होवो न !!!!!
दिलों से दूर
पर
*करो न दूर*
*करोना*

रमा शर्मा, जापान
22-3-2020

Read More

कुछ प्यारा सा
कुछ तन्हा सा
कुछ कहता सा
चुप रहता सा
कुछ ओट में
कुछ झांकता सा
मेरी गली का चांद
कुछ मेरा सा
कुछ पराया सा
रमा शर्मा, जापान

Read More

चुप रहना ही आदत है
बोलना सुहाता नही दिल को
लोग सुनना चाहते हैं कुछ न कुछ
पर क्या कहूँ किसी को
जब दिल बोलना चाहता ही नही कुछ

रमा शर्मा, जापान

Read More