Quotes by Tr. RAJ KHARA in Bitesapp read free

Tr. RAJ KHARA

Tr. RAJ KHARA

@rajkhara3972


छेड़ो ना मेरी जुल्फे,सब लोग क्या कहेंगे...
हमको दीवाना तुमको
काली घटा कहेंगे..
- Tr. RAJ KHARA

बस एक ख़ुदा नहीं होती
वरना माँ क्या नहीं होती!!
- Tr. RAJ KHARA

एक ख्वाब ही थे जिसने साथ ना छोड़ा...

हकीकत तो बदलती रही हालातों के साथ...
- Tr. RAJ KHARA

आँखों की प्यास , तुम ही दिल की क़रार हो

आसान देखने में जितने , पाने में दुश्वार हो
- Tr. RAJ KHARA

ये हसीन लम्हे यूं ही गुजर ना जाएं,
तुम्हारी इसी मुस्कान पर हम मर ना जाएं,

- Tr. RAJ KHARA

.

सब्र ये है कि कुछ कहा नहीं मैंने किसी को
ताज्जुब ये है कि लोग फिर भी खफा रहते हैं
- Tr. RAJ KHARA

रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया,

वो क्यूँ गया है ये भी बता कर नहीं गया।
- Tr. RAJ KHARA

सुकून की बस अब दो ही वजह है,

एक-तुम्हारा ख़्याल, दूसरा-ख़्यालों में तुम...
- Tr. RAJ KHARA

ये बिंदिया पसंद है मुझकों, लगा के रखा कर
सब ताकते हैं, ख़ुद को तू, छुपा के रखा कर !


- Tr. RAJ KHARA

कसूर मौजों का नहीं वो तो र'वानी में है

ये तो साहिल हैं जो फासलों पे खड़ा हैं !!
- Tr. RAJ KHARA