Quotes by Raj Choudhary in Bitesapp read free

Raj Choudhary

Raj Choudhary

@rajchoudhary1673


अब इंतज़ार की आदत भी छोडनी होगी
उसने साफ़ कह दिया मुझे भूल जाओ तुम

आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ … वो है हमारे नेता …. पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।

Read More

कहाँ छुपे है वो दानवीर लोग जो सर्दी में कम्बल और गर्म कपड़े बाँटते हैं?? …. अब गर्मी में पँखे , कूलर , AC नहीं बांटेंगे क्या ???

Read More

जब‬ दुसरो ?को ‪ट्रेन‬ ?में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही ‪हसीनाओ‬ ? से भरा रहता है … ‪साला‬ ?जिस दिन खुद? ‪बैठने‬? जाओ सब 60+ वाले ‪‎खुसड़‬ ?भरे मिलते है….. ?????

Read More

साले अजीब दोस्त मिले है अगर मैं मर भी गया तो मेरी क़ब्र पे आके एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे, “Me AND My Friend at स्मशानघाट – feeling sad :( “

Read More

हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,या तो BLOCK कीजिए या बर्दाश्त कीजिए ????

था मै नींद मे और मुझे इतना सजाया जा रहा था,
बडे प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था,
ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर मे बच्चो की तरह मुझे कंधो पर उठाया जा रहा था,
था पास मेरा हर अपना उस वक्त फिर भी मै हर किसी के दिल से भुलाया जा रहा था,
जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहो से उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था,
मालूम नही क्यो हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख कर जोर-जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था,
काँप उठी मेरी रूह वो मंजर देख कर जहाँ मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था,
मोहब्बत की इन्तहा थी दिलो मे मेरे लिए उन्ही दिलो के हाथो मे  आज मैं जलाया जा रहा था ।।

Read More