The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
book name - accidentle marriage between them ( 26 Oct)
book name - The Devil's Journalist Wife
एक कवि प्रेमी अपनी प्रेमिका को एक डायरी देता है उपहार के रूप मे । वो उसे वो डायरी देते हुए कहता है … जब भी मैं तुम्हारे पास ना रहूं ,और तुम्हे मेरी याद सताए ,तो इस्में मेरे बारे में लिखना , हमारे बारे में लिखना , कुछ शिकायते लिखना ,बहुत सारे जज्बात लिखना । ख्वाहिशें लिखना , राज लिखना , डर भी लिखना । हमारे साथ बिताए बीते पल लिखना, जो हम साथ बितायेगे उन पलो को भी लिखना । जो बाते ना बोल पाओ किसी से भी वो सारी बाते इसमें लिखना । … जब हमारा मिलन होगा तब साथ मिलकर इसको पढ़ेंगे । यादों की कस्ती वक्त के साथ कुछ यू ही बह गई , प्रेमी और प्रेमिका का मिलन न हो सका ,पर वो डायरी प्रेमी के पास आ गई । वो उसको पढ़ता है.… अपनी प्रेमिका को ऐसा तोहफा कोन देता है , क्या करूंगी मैं इसका , कवि वो है मैं नही हु । उनके साथ रह कर मुझे भला कैसे लिखना आ जायेगा । पर अब उन्होंने पहला तोहफा ऐसा दे ही दिया है तो , कुछ लिखने की कोशिश मैं भी कर ही लेती हु । क्या क्या लिखने को कहा था उन्होंने ,शिकायते , जज्बात , हा याद आ गया । उन्होंने कहा था उनकी याद आए तब लिखना , उनको केसे समझाऊ , याद तो उनकी बहुत आती है मुझे , पर उनके जैसा लिखना नही आता ना मुझे । शिकायते वो तो बहुत है उनसे , सजा भी सारी सोच रखी है मेने । रूठने का सिलसिला कितने समय तक रहेगा। मनाने पर कितनी जल्दी मान जाना है । जिद और हठ किन किन बातों पर करने है , कब उनके सामने बच्चा बनना है । ज्यादा समझदार हम में से कोन होगा । उनके साथ हंसना है , उनके दुख मे दुखी होना है। उन्होंने ये भी कहा था मुझे , साथ मिल कर हमारे मिलन के बाद पढ़ेंगे इसको। इस जन्म में न सही अगले जन्म में ही सही । क्या क्या लिखूं और , बस इतना ही काफी है , क्युकी कहा था ना उनके जेसे लिखना नही आता है मुझे by rajshree chouhan
जब जब लगा हैं जानने लगा हू तुमको, तुम एक नई पहेली बन कर सामने आ जाती हो कोन हो तुम ? क्या तुम वो ख्वाव हो जिसे मैंने खुली आँखों से देखा है ? या तुम वो हकीकत हो, जिसे मैं नींद में भी देखना चाहता हु ? क्या तुम वो कहानी हो, जिसे हर कोई पढ़ना चाहता है ? या तुम वो रहस्य हो, जिसे आज भी कोई नहीं ढूंढ पाया है ? क्या तुम वो गीत हो, जिसे हर कोई गुनगुनाना चाहता है ? या तुम वो खामोश हो ,जिसे आज भी कोई नहीं सुन पाया है ? By rajshree chouhan
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser