Quotes by Rahul Rana in Bitesapp read free

Rahul Rana

Rahul Rana

@rahulrana7084


माना सच दिल दुखाता है पर झूठ विश्वासघात कहलाता है।

जो जले थे हमारे लिऐ,
बुझ रहे हैं वो सारे दिये,
कुछ अंधेरो ने की थी साजिशें,
कुछ उजालों ने धोखे दिये।
प्रेम

दर्द में जीने की हमें आदत कुछ ऐसी पड़ी,
कि अब दर्द ही अपना हमदर्द लगने लगा।
प्रेम

एक बार ही बहकती है ये
नज़रे किसी को देखकर..
ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता।

#प्रेम

खुशी एक एहसास है
जो हर इंसान के पास है,
उसे महसुस करो तो है
वर्ना गम तो हर पल तैयार हैं।

#प्रेम

“ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं
भरते,
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता
है।”

#प्रेम

Read More

लोग पानी के तरह होते है,
जब तक उनके नज़दीक न जाओ
गहराई का पता नही चलता।

#प्रेम

अगर प्यार है तो जाएगा कहाँ?❤️
अगर गया तो कभी था ही नही।💔
प्रेम

सफ़र धूप का किजिए तब तजुर्बा होगा,
वो ज़िंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली हो...
प्रेम

अनुभव सच में एक बेहतरीन स्कूल है.
बस कमबख्त फीस बहुत लेता है।
प्रेम