Quotes by Rahul Raj in Bitesapp read free

Rahul Raj

Rahul Raj

@rahulraj1218


कभी-कभी जो इंसान
सबको
खुश रखने की कोशिश करता है
वो खुद एक दिन अकेला रह जाता है

प्यार को नफरत से बहुत दूर रख!
हवस को हसरत से बहुत दूर रख!
यूँही छोड़ देंगे तेरी महफ़िल,
दिमाग को कसरत से बहुत दूर रख!!

Read More

जिंदगी एक उलाहना ही रही
न तुम हमको
न तुमको हम समझ पाए
सोचा था चलेंगे अपनी मंजिल
दोनों साथ साथ मिलकर
न तुम पहुच पाए न हम पहुच पाए!!

Read More

फिर वही
अफसाना रोज़ रोज़,
रूठना ओर मनाना रोज़ रोज़,
गर यहीं चाहते हो के
तुम ही मैं हो जाऊ,
तो पड़ेगा खुदी को भुलाना रोज़ रोज़!!

Read More

"अपनी खुशियों की चाभी किसी दूसरे को ना सौप दिया करे"
क्योकि अपनी खुदगर्जी के खातिर वो उस चाभी को कही फेंक के भूल जाते है!!

Read More

आह से समंदर नही जल जाया करते!
आसुओ से पत्थर नही पिघल जाया करते!
इश्क ही करना था तो अपनी ही रूह से करते
यू बेरुही शख्शो के साथ
अपने कीमती पल जाया नहीं करते

Read More

कुछ इस कदर रिश्ता-ए दिल था
मुजे डुबोने वाला खुद साहिल था
फैसला उसी के हाथों छोड़ दिया
जो मुंसिफ ही मेरा कातिल था

Read More

कोशिशें करलो हजार
होता वही जो रब का लिखा होता है!
कभी इंसान तो कभी वक्त बेवफा होता है!!

लोग कहते है कि खुस रहो
लेकिन मजाल है कि रहने दे!!