Quotes by Naimeeti Shah in Bitesapp read free

Naimeeti Shah

Naimeeti Shah

@radhaalbeli7885


Thanks for my birthday wishes 😊

“जवाब” तो था मेरे पास उन के हर सवाल का…
पर खामोश रहकर मैंने उनको “लाजवाब” बना दिया…

गुरूर तो होना था उनको हमारी मोहब्बत की शिद्दत देख कर
मगर वो इस गरूर की सोच में हमारी कीमत भूल गए …

जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ

Read More

अपनों से खाये जखम तोह,
आदत सी हो गई जखम खाने की ||
इनकी ठोकर लगी है हमे अब तो,
आदत सी हो गई चोट खाकर मुस्कुराने की ||

Read More

वक़्त के साथ रिश्ते भी बदल जाते हैं,
शुक्रिया तुम्हारा तुमने बदल कर मुझे इस बात का यक़ीन दिला दिया..!!

मैं इस काबिल तो नही कि मुझे कोई अपना समझे,
पर इतना तो यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद ।।

एक ही शख्स था मेरे मतलब का
आखिरकार
वो भी मतलबी निकला..!!
Truth of life 👍

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं आखिर बदल जाने वाले..!!!