Quotes by डॉ . प्रदीप फड in Bitesapp read free

डॉ . प्रदीप फड

डॉ . प्रदीप फड Matrubharti Verified

@qzyvrwow6160.mb
(55)

आइने के टुकड़ों को जोड़कर देखा है हमने ,
आंखो में तेरा ही चेहरा नजर आता था, इसलिए हजारों बार तोड़कर देखा है हमने ...

-डॉ . प्रदीप फड

Read More

गाना ही गुनगुना सकता हूं अब ,
क्योंकि दिल दर्दो पर कोई मरहम काम ही नहीं करता ..

-डॉ . प्रदीप फड

लिखना बहुत चाहा मैंने ,
लेकिन मालिक तो दिल था ...
जब आदेश देता है ,तब लब्ज को मौका मिलता हैं ...

-डॉ . प्रदीप फड

अकेले में रोया करना , मेरी याद आए तो ..
दुनिया बहुत जालीम हैं , नाटक समझ बैठेगी...

-डॉ . प्रदीप फड

दिल भी बेताब हैं मिलने को तुमसे ....
यादों का वार अब सहा नहीं जाता.....

-डॉ . प्रदीप फड

मै बेबस था ,
बोलना तो बहुत चाहता था ,
खास लकीर हाथो पर थी ,
मगर फकीर बनकर घूमना चाहता था.....

-डॉ . प्रदीप फड

जिस दिन यह दाना देने वाला किसान खुशी से झूम उठेगा ,
उस दिन हर घर तिरंगा लहराएगा ....

-डॉ . प्रदीप फड

आजादी का मोल -
कितने सारे क्रांतिवीरों के परिवारों की हुई बर्बादी ..
तब जाकर कहा मिली हमें ये आजादी ....

-डॉ . प्रदीप फड

Read More

टूटे हुए दिल को कई बार जोड़ा है मैंने ,
क्योंकि हर वक्त मेरा दिल तोड़ा है तूने..

-डॉ . प्रदीप फड

तेरा साथ अगर हो , तो दुनिया कैसी हैं यह देखणे को वक्त ही नही ...

-डॉ . प्रदीप फड