Quotes by Purani Yaade in Bitesapp read free

Purani Yaade

Purani Yaade

@puraniyaade2834


Truth

epost thumb

आज मेरी याद कैसे?

इस बारिश में भी तू मेरे साथ नहीं लेकिन जब जब ये बारिश की बूंदे मुझ पर गिरती है मुझे भिगोती हैं तो तेरे होने का अहसास देता है और तेरे दूर होने का भी....

बारिश.. बारिश.. ये बारिश ये तुझे मेरे पास भी लाता है और दूर भी ले जाता है।।

Read More

अगर तुम्हे पा लेते तो, किस्सा खत्म हो जाता...

तुम्हे खोया है तो, यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी...

खुद को अकेला करने के जिम्मेदारी हमारी खुद की होती है।

उसे देखने के लिए मुझे खुद छुपना होता हैं। ।
ये पल पल जान लेने वाला होता हैं।।

कभी बेपनाह बरसी, तो कभी गुम सी हैं...

ये बारिशें भी कुछ कुछ तुम सी हैं...

काश तुम्हे भी कोई ऐसा दर्द दे जाए,
ना तुम कह पाओगी ना रह पाओगी,
बस कसकती रहोगी खुद में हर दफा,
हस भी ना पाओगी, रो भी ना पाओगी
उलझने रहेगी मर जाने की मन में हमेशा यही,
पर तुम मर भी ना पाओगी जी भी ना पाओगी....

Read More