Quotes by Pruthvi Solanki in Bitesapp read free

Pruthvi Solanki

Pruthvi Solanki

@pruthvisolanki6162
(18)

दिल ने कहा चल परिंदे आज कोई नये सफर पर जाते हैं....
जहां लोग सच्चे मिले, और दिल से दिल मिले....

-Pruthvi solanki

"नागमणि - एक रहस्य (भाग-1)" by Pruthvi Solanki read free on Matrubharti
https://www.matrubharti.com/book/19908852/nagmani-ek-rahashy-1

अजीब रातें गुजर रही है आजकल.,
कल तक जो रातभर जागकर हमसे बात करते थे.,
वो आजकल किसी और के दिल मे जाकर बैठे है....

-Pruthvi Solanki

Read More

आज दिल बड़े ही कशमकश मे क्यों है.????.
जो चला गया है उसकी यादों मे मशगूल क्यों है.????.
और अब तो दूसरे की बाहों मे खो गई है वो.,
फिर भी दिल उसके ही इंतज़ार में क्यों है.????.

-Pruthvi Solanki

Read More

ये मोहब्बत अब तो तुज पे तरस आ रहा है.,
दिवानगी का नशा अब तो उतरने जा रहा है....
और तू तो खाम खा बदनाम हो रही है हरबार.,
अब तो कई आशिकों के सीने मे खाम खा खंजर उतारा जा रहा है....

-Pruthvi Solanki

Read More

कभी रातों मे जगे कभी बैजार हो जाये.,
मोहब्बत हो ऐसी हमारी की उसे भी प्यार हो जाये....
और दुआ ऐसी मांगू में खुदा से.,
की तेरे दिल मे उम्र भर मेरी जगह बन जाये....

-Pruthvi Solanki

Read More

ये किस्मत हर बार तू ठोकर क्यों लगाती है मुझे.????.
जो चाहता हूं उससे क्यों दूर ले जाती है मुझे.????.
और यूं तो ज़रा भी खौफ नहीं है मुझे अकेलापन से.,
हर बार, हर घड़ी क्यों अकेला छोड़ जाती है मुझे.????.

-Pruthvi Solanki

Read More

"दरार (भाग-2)" by Pruthvi Solanki read free on Matrubharti
https://www.matrubharti.com/book/19908272/rift-part-2

तुम्हारी हरकते तो याद ही रहेंगी आयेंगी और चली जायेगी.,
पर वो जो तुम्हारी यादें थी उनका क्या करू.????. वो तो जाती ही नहीं....

-Pruthvi Solanki

Read More

मेरी मोहब्बत को यूं नीलाम ना कर.,
नीलाम करते करते तू खुद कही नीलाम ना हो जाए....
और सुना है बहुत किस्से सुनाती हो तुम मोहब्बत के मेरे.,
अरे किस्से सुनाते सुनाते तू खुद कही बेआबरू ना हो जाए....

-Pruthvi Solanki

Read More