Quotes by Priya Saini in Bitesapp read free

Priya Saini

Priya Saini Matrubharti Verified

@priyasaini5860
(177)

पापा ने मुझे पढ़ाया
तो माँ ने अच्छा इंसान बनाया
मिलकर दोनों ने आत्मविश्वास बढ़ाया
अपने लिए मुझे लड़ना सिखाया

प्यार करना सीखा माँ से
तो पापा ने दुलार लुटाया
मिलकर दोनों ने दुनिया को रंगीन बनाया
इसी से मुझे हँसना आया

हिम्मत दी पापा ने
तो माँ ने निडर मुझे बनाया
बड़ों का सम्मान करना
दोनों ने साथ में सिखाया

-Priya Saini

Read More

रिश्ते और समझौते पति-पत्नी जैसे होते हैं
एक समय में एक को नरम होना ही होता है

-Priya Saini

ख़ाली जेबें लेकर निकले
पता चला कौन अपना कौन पराया
असल में थी सब मोह माया
जेब भरी तो सबको अपना पाया
ख़ाली जेब ने अकेला था कराया
जेब ख़ाली तो हुनर भी काम न आया
सबको चाहिये ढ़ेर सारा पैसा और सुंदर काया

-Priya Saini

Read More

हर लम्हा तेरी याद
मुझको इतनी आती है
बेचैन मुझे कर जाती है
तेरा मुझसे यूँ रूठना
फिर मुझको ही मना लेना
तेरी यादों में इतराना
मुझे इतना भाता है
हर दिन तुझे याद करना
हर लम्हा तेरी याद कराता है

-Priya Saini

Read More

न मैं समझा सकी, न वो समझ सका
इस तरह हमारा इश्क़, अश्क़ में बदल रहा

-Priya Saini

ज्ञान वो खज़ाना है
जिससे हमनें ये जाना है
ज्ञान हर मंज़िल पार कराएगा
साथ ही सही रास्ता भी दिखाएगा
इज्जत बनाएगा
लोगों के बीच बात करने का ढंग इसी से आएगा
सकरात्मकता को फैलाएगा
नकारात्मकता दूर भगाएगा

-Priya Saini

Read More

लम्हों की ट्रेन
रुकती सिग्नल पर
तो सवारी उतरती है
देखती है कैसा है नजारा
स्टेशन पर रुके जब
सवारी बदलती है
कोई पहुँचा गंतव्य पर
तो कोई इंतज़ार में बैठा है
सफ़र खत्म होगा
तब होंगे सब अपनी मंज़िल पर

-Priya Saini

Read More

बस एक कदम दूर
मंज़िल भी मिल जाएगी
रख होंसला
तक़दीर भी बदल जाएगी
तू बस मेहनत करना
समय तेरा भी आएगा
देखेगा खुदा भी
जब तेरा जलवा छाएगा

-Priya Saini

Read More

दिल की अदाएँ देखो
कितना इतराता है ये
अपनी अदाओं से ही
जलवे दिखाता है ये
इन्हीं अदाओं में इसकी
खो जाने को जी चाहता है
फिर न चाहते हुए
इश्क़ हो ही जाता है

-Priya Saini

Read More

मोबाइल के किस्से
आज कल आते सभी के हिस्से
कोई इससे लेता शिक्षा
तो कोई अश्लीलता फैलाता है
सही ग़लत का फ़ैसला
कहाँ कोई कर पाता है
सुबह से लिए हाथ में
रात में ही चैन आता है
दिन-रात मोबाइल में गुजरा
समय यूँ ही व्यर्थ हो जाता है

-Priya Saini

Read More