Quotes by Priyanshi in Bitesapp read free

Priyanshi

Priyanshi

@priyanshi5874


अगर है प्यार तुझे मुझसे,
तो इजहार ना कर।
मेरा दिल कहता है मुझसे,
कि अब प्यार ना कर।

Priyanshi🙂

मानते है गरीब है हम,
पर मोहब्बत हमारी अमीर है।
चाहे दौलत मे तोल लो तुम,
ना बिकेंगे मोहब्बत हमारी इतनी अजीज है।

Priyanshi🤗

Read More

आज गौर से देखा उस चांद को,
कमियां उसमें भी बहुत है।पर जहां मे चमकता भी
क्या कमाल है।

Priyanshi🤗

जो कभी फिक्र में रहते थे हमारी,
अब हाल तक ना वो पूछते हैं।
कहते हैं बदल गये हम,
पर खुद का बदलना नहीं देख पाते हैं।

Priyanshi😊

Read More

अपना बना कर पराया करने का तजुर्बा कोई उनसे पूछो,
जो जान-जान कह के बेजान छोड़ गए।

Priyanshi🤗

आज बहुत उदास है दिल,
समझ नहीं आता वजह क्या हैॽ
तुम्हारा दूर जाना या,
हमारा तुम्हें ना पा पाना।

Priyanshi 😊

अजनबी,दोस्ती,आदत और प्यार
यही दस्तूर है दुनिया का।
फिर प्यार से अजनबी तक का सफर,
ये भी तो दस्तूर है दुनिया का।

Priyanshi 😊

Read More

वो इस कदर रुलाता है हमें,
कि गुनाह हमारा ही हो।
अरे बस कर सितमगर,
कभी रहम भी तो कर।
चाहा ही तो था तुझे,
क्या यही कसूर हमारा था।

Priyanshi😊

Read More

लोग कहते है कि वो अधूरे हैं।
जनाब यहां तो चांद भी आसमां बिना अधूरा है। और इन्सान खुद की बात करता है।

Priyanshi😊

Read More