Quotes by Priya Ahuja in Bitesapp read free

Priya Ahuja

Priya Ahuja

@priyaahuja130224


संवारती हूँ खुदको जब शीशे के सामने
तब कनखियों से तकते हो तुम मुझे
नज़रें तुम्हारी इशारों में बहुत कुछ कह जाती हैं
छूते हो जब मेरे झुमके, पायल, कंगन
अपनी उंगलियों से
सुन लेती हूँ तुम्हारे दिल की आवाज़
माथे की बिंदिया को निहारते हो जब
महसूस करती हूँ उसपर होने वाले
तुम्हारे होंठों के स्पर्श को
कुछ बेतरतीब सी बिखरी ज़ुल्फ़ों को
धीरे से कान के पीछे सरकाते हुए
नज़रों से तुम इंगित करते हो
तुम्हारे नज़दीक आ जाने को
और फिर तुम संग एक खूबसूरत संगम में खो जाने को...

Read More