Quotes by Pratigya Ojha in Bitesapp read free

Pratigya Ojha

Pratigya Ojha

@pratigyaojha6152


हर दिन अपने यादों की
क़ीमत बढ़ाती हूं ,
मै अपने दिल में यादों का
एक शहर बसाती हूं।
#कीमती

राहों में इतने काटे हैं ,
सब इनसे जख्म खाते हैं,
फिर भी जो चलकर निकले,
वो शूरवीर कहलाते हैं।
#Knight

बस यहीं एक बात अधूरी रह गई ,
मै चुप रहा और तू सब कुछ कह गई ।
#केवल

यू शिकार ना किजिए
अपने सपनों का ,
ये सपने हमें
ऊपर उठाते हैं ।

अक्सर किया करते हैं
हम ये भूल ,
मेहबूब का प्यार
पाने के लिए ,
हम अपने सपनों को
ठुकराते है।
#शिकार

Read More

#दिल की बातें
#दिल

#Happy mother's day 😊

#zindagi tohfa hai

#फलसफा ए ज़िन्दगी

#tajurba_ # zindagi ka

तुम्हारे लिए हर किंमत मै चुकाऊंगी ,
अगर तुम दरिया हो तो ,
मै साहिल बन जाऊंगी।
मेरे इश्क़ में असर है इतना ,
की तुम्हे खुदा से छीन लाऊंगी।
#किंमत

Read More