Quotes by Pranjal Saxena in Bitesapp read free

Pranjal Saxena

Pranjal Saxena Matrubharti Verified

@pranjalsaxena8783
(16)

आज शौचालय और पुरुष दिवस के एक साथ होने पर कई दिनों बाद लिखी हास्य कविता

शौचालय में बैठा पुरुष अक्सर ये सोचता है,
बदहजमी वाला क्या खाया था उसे खोजता है।

हींगोली, पुदीन हरा, ईनो में कौन है श्रेष्ठ,
हर दावत के बाद अध्ययन करता है यथेष्ट।

न छोले-भटूरे बिन सुबह है, न चावल बिना रात।
पानी भी दो घण्टे बाद पिएँ, ये भला क्या हुई बात।

ये चाउमीन, बर्गर, चाटवाले वाले यूँ भूखे मर जाएँगे,
गर काम की भागमभाग में हम इन्हें न खाएँगे।

मोमोज, समोसे का आखिर क्या है कुसूर,
आउटिंग के समय भला कैसे रहें इनसे दूर।

चाहें गैस का उत्पादन करता रहे हमारा शरीर,
वो खाना हम न छोड़ेंगे जिसमें होता खमीर।

क्या हुआ जो हो जाता है गड़बड़ हमारा पेट,
शौचालय झेल लेगा हमारे 'स्टूलों' का रेट।

जब कमरे के दस और रसोई के बीस चक्कर लगते हैं,
तो ये शौचालय क्या दो बार का भी हक नहीं रखते हैं।

सुबह के बाद दिन भर शौचालय में क्यों न हो रौनक,
गरिष्ठ खाना खाकर पुरुष बनते शौचालय के पूरक।

इन महिलाओं से क्या होगा जो पल-पल टोकती हैं,
ये मत खाओ, वो मत पियो कहकर रोकती हैं।

इनकी चले तो हो जाएँ शौचालय बिल्कुल बेकार,
हम पुरुष ही इसे दिन भर रखते हैं गुलजार।

शौचालय की सीट भी हमें देख खिल जाती है,
हमारे पीले उद्गारों में उसे खुशी मिल जाती है।

अजी शौचालय और पुरुष एक-दूसरे पर हैं निर्भर,
न सुनो नसीहतें किसी की खाओ थाली भर-भर।

शौचालय और पुरुष दिवस इसीलिए एक दिन मनाते हैं,
शौचालय की असली रौनक तो पुरुष ही कहलाते हैं।

प्रांजल सक्सेना
#महानपुर_के_नेता
#गाँव_वाला_अंग्रेजी_स्कूल

https://kachchipoi.blogspot.com/2021/11/blog-post.html

Read More

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

🥇स्वर्ण है, रजत है, कांस्य है,
😃हर्ष है, व्यंग्य है, हास्य है।
🛑किसी एक रंग से नहीं बना,
🎨देश तो अपना रंग-बिरंगा है।
🏵️75वें स्वतंत्रता दिवस पर,
🇮🇳गर्व से लहरा रहा तिरंगा है।

🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

✍🏼प्रांजल सक्सेना

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Read More

कहीं 5 बजे ये घोषणा न कर दें कि आज रात 12 बजे से छेद वाली बनियान पहनना अमान्य होगा। आधा भारत सदमे में चला जाएगा।😂

-Pranjal Saxena

Read More

अच्छा ये वैक्सीन कोरोना की ही लग रही है कि 5G रेडिएशन की? पता चला कल को वैक्सीन लगवाने वालों के मोबाइल में 5G के सिग्नल ही न आएँ।😛

-Pranjal Saxena

Read More

बंगाल में दीदी की सरकार,
देश को कोरोना का उपहार।

-Pranjal Saxena

अच्छी खबर पर:- आपके मुँह में घी शक्कर।
बुरी खबर पर:- आपके मुँह में बवासीर भगन्दर।

-Pranjal Saxena

*🎥कच्ची पोई* यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो प्रस्तुत है-

*🐘जंगल के हुरियारे*

_🦁कच्ची पोई जंगल के जानवर पहली बार होली खेल रहे हैं। अप्पू और गोलू सबको रंग लगाने निकले हैं। कैसी रही इनकी पहली होली? क्या जंगल के राजा शेर को रंग लगा पाए? जानने के लिए देखें ये वीडियो।_

*👁️देखें दिखाएँ, 🧒🏻बच्चों तक भी पहुँचाएँ।*

_👀वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-_

📽️ https://youtu.be/6e5nIpshv2c

_🖥️चैनल पर अन्य वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-_

📺 https://www.youtube.com/channel/UCVSFAxzOCtJClbFK9e-xDrg

_📕 *महानपुर के नेता* ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें-_ https://amzn.to/2YejJDf

_📙 *गाँव वाला अंग्रेजी स्कूल* ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें-_
https://amzn.to/2Kmq84S

_🖥️ *कच्ची पोई ब्लॉग* पर रचनाएँ पढ़ने के लिए क्लिक करें-_ http://www.pranjalsaxena.com

Read More

अच्छा पति पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत रखना पड़ता है। लेकिन एक व्रत ऐसा नहीं बनाया गया कि अच्छी पत्नी मिल जाए। मने अच्छी पत्नी मिलने की कोई संभावना नहीं होती है क्या?

Read More

किसी ने पूछा क्या आप वामपंथी हैं?
मैंने कहा बस सुबह-सुबह। कभी हाजमा खराब हो तो शाम को भी।

-Pranjal Saxena