Quotes by Pranay Dodia in Bitesapp read free

Pranay Dodia

Pranay Dodia

@pranaydodia333gmailc


सूरज खरीदने निकली थी,
एक बात याद आई ।।2।।
1 मिनट रुको शायद
मैं मेरी औकात घर बुलाई

epost thumb

दो शब्द दिल के पास
तेरे इस प्यार से पता नहीं था हम यूं बिखर जाएंगे
शब्दों से खेल कर हम एक शायर बन जाएंगे
ढूंढना हो हमें तो देखना
जहां हो रही है गजल शायरी हम वही नजर आएंगे
मुसाफिर की तरह हमें अंधेरे में दफन पाएंगे
निकाल लोगे जब उस दफन से हमें बाहर
तो यू बदबू फैल जाएगी हमारी
इस बदबू की वजह से आप हमसे और दूर चले जाओगे

Read More
epost thumb

खून निकल रहा है मुंह से
शब्दों की बौछार से
दिल टूट गया है मेरा
आपके नादान प्यार से

epost thumb

WhatsApp,Twitter, Instagram, Facebook पर online रहना तो बहाना है।
वह शिकारी पर निकला है,
नया शिकार फंसा कर ही आना है।

epost thumb

एक गर्म चाय की प्याली तेरे हाथों से पीना चाहता हूं
उस प्याली को मैं अपने होठों से लगाना चाहता हूं
कैसे कहूं मैं तुम्हें यह चाय तो सिर्फ बहाना है
तेरे प्यार में मुझे एक दफा खो जाना है

Read More

plz follow me

*PRANAY_ALPESH_DODIA_* ने आपके लिए कुछ भेजा है
ब्लू लाइन को टच करके देखो
? ?
jaadudeko.in/?n=PRANAY_ALPESH_DODIA_

my lovely sweet line???