Quotes by Prahlad Pk Verma in Bitesapp read free

Prahlad Pk Verma

Prahlad Pk Verma Matrubharti Verified

@prahladverma8781
(220)

ये कहा से सीख कर आए हो
तालीम मोहब्बत कि
जहां तुम किस करों तो मोहब्बत और
मैं किस करूं तो हवस

-Prahlad Pk Verma

काश कि मैं भी जोकर होता
खुद के गमों को छिपा कर कम से कम दूसरों को कुछ पलों को खुशी तो दे पाता 💓💓💓🎂
#Joker

मैंने उससे कहा कि मुझे तुमसे प्यार के सिवाय कुछ नहीं चाहिए
फिर उसने मुझे सब कुछ दिया सिवाय प्यार के

-Prahlad Pk Verma

Read More

उस शख्स का खुदा से नाराज होना लाजमी
जिसने खुदा से एक ही शख्स को मांगा हों और उसे वो ही ना मिला हों....

-Prahlad Pk Verma

Read More

अब तुम मुझसे जो आंख चुराने लगें हों
लगता हैं किसी और से आंख मिलाने लगें हों
अब जो तुम मुझे देख रस्ता बदल रहे हों
लगता है किसी और रस्ते पर जाने लगे हों
यूं तो तुम कहते थे कि तुम्हे मुझसे बहुत मोहब्बत है
लगता है अब किसी और से दिल लगाने लगें हों
तुम मुझसे जो आंख चुराने लगें हों

-Prahlad Pk Verma

Read More

आप मुझे इंस्टा पर भी फॉलो कर सकते हैं
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

I'm on Instagram as @prahlad_pk_verma. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1iwh022a9grer&utm_content=647twwc

Read More

तुम तो तोड़ दिल खुद को सिगरेट के बहाने खुद को जला लेते हों
वो लड़की तुम्हारी यादों से खुद को कैसी बचाती होगी
तुम यूं करके बेवफाई लड़कों
खुद को शराब में समा लेते हों
वो लड़की खुद को बिना पसंद के लड़के से शादी करके
उसकी बाहों में कैसे समाती होगी
किस तरह तुम जिस्म से खेल खुश हो जाते हों
वो तुम्हे चाहने वाली लड़की तुम्हारे बाद
खुद को दूसरे के साथ खुद को कैसे बचाती होगी

-Prahlad Pk Verma

Read More

तेरे होते हुए भी मैं आबाद नहीं हुआ तो
लगता हैं मेरी बर्बादी नजदीक है
,🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
निशब्द लेखक प्रह्लाद पीके वर्मा

Read More

मेरे जज़्बात