Quotes by Pradeep Kumar in Bitesapp read free

Pradeep Kumar

Pradeep Kumar

@pradeepkumar.060696


Get job easily within 2-3 days through Theincircle.com ,"> Theincircle.com , is a leading job portal in India.
Download Theincircle.com Mobile App.
Link- https://bit.ly/2WdwDMo

"नमस्कार दोस्तों ,

मेरा नाम ऋषभ सिंह है और मैं बिहार के छपरा का रहने वाला हूँ। मैंने आर्ट्स से बी ए किया है, घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के वजह से मैं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया। एक अच्छी नौकरी की तलाश में मैं अपना घर और शहर छोड़कर दिल्ली आ गया, पर यहाँ पर नौकरी मिलना काफी मुश्किल था। मैं बहुत भटका क्यूँकिं मेरे लिए ये बिलकुल नया शहर था इससे पहले मैं किसी बड़े शहर में नहीं गया था। मुझे यहाँ लोगो को समझने में काफी समय लगा, हद तो तब हो गई जब मैं, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के चक्कर में पड़ गया और जो कुछ भी मेरे पास जमा-पूंजी थी ओ भी लूट गयी पर नौकरी नहीं मिली और मैं दिल्ली छोड़कर वापस छपरा जाने की सोचने लगा ऐसे में मेरे एक दोस्त ने मुझे  Theincircle.com "> Theincircle.com "> Theincircle.com "> Theincircle.com Mobile App के बारे में बताया जहाँ सभी तरह के लोगों के लिये हर तरह की नौकरी है। जहाँ कम पढ़े-लिखे लोगों को भी उनकी योग्यता तथा काबिलियत के आधार पर नौकरी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। इसके बाद मैंने अपनी मोबाइल से प्ले स्टोर में जाकर Theincircle.com "> Theincircle.com "> Theincircle.com "> Theincircle.com सर्च किया फिर यहाँ से मैंने Theincircle.com "> Theincircle.com "> Theincircle.com "> Theincircle.com मोबाइल अप्प डाउनलोड कर लिया, फिर मैंने अपना रिज्यूम अपलोड किया और कुछ ही दिनों में मुझे दिल्ली के मशहूर बी.पी.ओ कंपनी से इंटरव्यू के लिये कॉल आई और यहाँ मेरा अंग्रेजी बोलना काम आ गया और फिर कुछ फॉर्मिलिटीज के बाद मुझे नौकरी मिल गई। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से मुझे आने-जाने के लिये कैब की सुविधा भी मिली है और ये सब संभव हो पाया है तो केवल द-इन-सर्कल के वजह से। तो अगर आप भी मेरी तरह नौकरी को लेकर परेशान है तो एक बार द-इन-सर्कल पर जाकर जरूर जाये 

आज ही गूगल प्ले स्टोर से  डाउनलोड करे-  https://bit.ly/2WdwDMo"

Read More