Quotes by Fun LOVER in Bitesapp read free

Fun LOVER

Fun LOVER

@pradeep2205


प्यार का साज दे रहा हूं तुम्हें
दिल का राज दे रहाहूं तुम्हें....

ये शायरी,,गजल सब बहाने हैं
मैं तो आवाज़ दे रहा हूं तुम्हें....

Read More

एक सर्वे के अनुसार

जो ये सुबह सुबह फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर

धार्मिक पोस्ट करते हैं ?

इसमें 90% लोग कमोड? पे बैठे होते हैं

Read More

अधिक दूर देखने की चाहत में...

बहुत कुछ
पास से गुज़र जाता है.......!!!

न चाहत ,न मोहब्बत ,न इश्क और न वफा

कुछ भी तो नहीं था उसके पास इक हुस्न के सिवा

सच कहने सुनने का अगर शौक है तो....

तन्हा चलने का हौसला भी रखना..

आजतक समझ नहीं आया..??

लोग एक दूसरे पर मरते क्यूं हैं ???

एक दूसरे के लिए जीते क्यूं नहीं ..??

जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है

हारने के लिए तो एक डर ही काफ़ी है।

दुनिया मे तीन तरह के लोग होते है...

दूसरों के दुख से दुखी

दूसरों के सुख से दुखी

बिना बात खामखां दुखी

छुपकर मेरी नज़र से गुज़र जाईये मगर..

बचकर मेरे ख्याल से किधर जाईयेगा...

मकड़ी जैसे तुम मत उलझो
गम के ताने बाने में

तितली जैसे रंग बिखेरो
हँस कर इस ज़माने में