Quotes by Prabhat Anand in Bitesapp read free

Prabhat Anand

Prabhat Anand

@prabhatanand4582
(4)

'The world has done injustice to me).


In the letter
Kept at the bedside,
Many have written
Before committing suicide.

The catch they didn't get
(Blamed instead - tensions and strife)
That it’s not ‘justice’
It’s 'injustice'
That is common in everyone's life
© prabhat

-Prabhat Anand

Read More

कुछ ढूंढते हैं कुछ को,
कुछ के पास
कुछ न बचा है खोने को,
जो रह गये हैं अकेले
वो ढूंढते हैं खुद को।
#Flood

#अफगानिस्तान


कराहें सुन कर भी
अनसुना कर देने में
लगता है समुंदर भर का साहस।

किसी बेबस का छाती पीट के रोना
कितना बेचैन कर देता है!

पर वो जो बैठे हैं सिर पर ताज लिए
रोज ही ऐसा कैसे कर लेते हैं ?

-Prabhat Anand

Read More

मुझे लम्बी उम्र की दुहाई देने वालों
मै किस काम का हूँ?
जरा बता के जाना,
हर उड़ती तीर का निशाना मैं हूँ
जब जाना मेरे पिछवाड़े
एक नजर दौड़ा के जाना!

Read More

आईना तो साफ ही है....

epost thumb

आज जब दौड़ते-दौड़ते थक गया
तो थोड़ा रुक गया।

रुक कर जब कुछ देखो
तो साफ दिखता है।

मुझे दिख रहा था
मेरी अभी तक की
हफ़ा देने वाली सफर कि 'अर्थहीनता'।

-Prabhat Anand

Read More