Quotes by लव्जों की बरसात in Bitesapp read free

लव्जों की बरसात

लव्जों की बरसात

@porwszwy2868.mb




-लव्जों की बरसात



-लव्जों की बरसात

सच ही कहते हैं लोग, इश्क होता नही
एक बला की तरह , ये तो हो जाता है !
चाहतें तो नही , सब के बस मैं कभी
प्यार होता नही , बस ये हो जाता है !

-लव्जों की बरसात

Read More

सच ही कहते हैं लोग, इश्क होता नही
एक बला की तरह , ये तो हो जाता है !
चाहतें तो नही , सब के बस मैं कभी
प्यार होता नही , बस ये हो जाता है !

-लव्जों की बरसात

Read More

हद से ज्यादा किया ,खुद से वादा किया है ।

बस मोहब्बत ना हो , ये इरादा किया है ।।

-लव्जों की बरसात

समय के ही संग संग बदलता है सब कुछ
मगर एक घड़ी को बदलता नही कुछ
वही दिल है मेरा वही चाहतें और जिद है वही
तुम्हे चाहता हूँ तुमसे से ज्यादा बस और नही कुछ

-लव्जों की बरसात

Read More

मैं भी जाता नही, कोई आता नही
कोई शाम ओ शहर ,अब सजाता नही
जब वो था शहर मैं ,दीद हो जाती थी
हाल ए दिल पूछने,अब कोई आता नही
ज़ख्मों को छेड़ कर ,खुश तो होते हैं सब
कोई ज़ख्मों पर मरहम , लगाता नही
वो अलग दौर था, हर कोई संग था
संग सहारे को अब , कोई आता नही
वक़्त को भी ना दी , तवज्जों कभी
वक़्त बीता हुआ ,लौट आता नही ।।



-लव्जों की बरसात

Read More

मेरे दिल में तुम्ही तुम हो , कहो तो मैं दिखा दूँ क्या
दुनिया की नज़र से मै , तुम्हे नज़रों में छुपा लूँ क्या
तेरि एक दीद की खातिर , सितारे भी तडपते हैं
तुम्हारि राह में मैं उम्र , सारी ये बिता दूँ क्या
युँ रूसवा हो गये जो तुम ,ज़रा सी बात पर जाना
तुम्हे फिर से मनाने को , मैं कोई गीत गा दूँ क्या

-लव्जों की बरसात

Read More