Quotes by प्रवीण बसोतिया in Bitesapp read free

प्रवीण बसोतिया

प्रवीण बसोतिया Matrubharti Verified

@pk9797
(36)

लोग मुझे ऐसे छोड़ देते हैं। जैसे मेरे पास तो दिल ही न हो जैसे। जिसका दिल जब तक नहीं भरता तब तक वो इंसान मुझसे बात करता है।

Read More

पैसे पैसे करते हो । तुम्हारी कीमत बताओ। हम तुम्हें भी खरीद न ले। तब तुम हमें गरीब बताना।

-P.K UNIQUE

हँसना गुनाह सा हो गया है जैसे। मुस्कराने के भी लगने लगे है। पैसे। तेरे बिना बेचैन सा हूँ। तुम मुझे जल्दी मिल जा जैसे -तैसे

-P.K UNIQUE

Read More

तुम मुझे न समझ पाए। ए खूबसूरत इंसान, तो तुम मेरे हालात क्या घण्टा समझोगे।

-P.K UNIQUE

तुझे तो आते हैं। पचास बहाने ऐ सनम , की तुझे तो आते है। पचास बहाने सनम हमें एक वजह नहीं मिलती तुझे भुलाने की।

-P.K UNIQUE

Read More

तुम ठीक से अब नहीं रहते दिल मेरे, तुझे इश्क़ हुआ है क्या, तुम इतने मासूम हो। किसी किसी ने तुझे छुआ है। क्या

-P.K UNIQUE

Read More

तुमने ख़्वाब बनाया, फिर तुमने वो ख्वाब तोड़ दिया। मैं तो हो गया सदा के लिए तेरा, तूने सजा के लिए मुझे छोड़ दिया

-P.K UNIQUE

Read More

नज़र न फेर नज़र करके।
बहुत मरने की बातें की तुमने। हमको आज तू दिखा मरके। हाँ पागल है हम अजीब बातें करते है। तू भी तो दिखा पागल बनके।।

-प्रवीण बसोतिया

Read More

थक गया हूँ। जमाने से,
क्या मिला मुझे निभाने से
दो चैन के पल जब रो लेता हूँ।
रो के भी जब मैं कुछ हासिल नहीं पाता तो मैं सो लेता हूँ।

-प्रवीण बसोतिया

Read More

जो दूर है। उसे दूर रहने दो।
पास आ गया तो फिर दूर चला जायेगा। क्योंकि एक से यहाँ किसी का दिल नही भरता।

-प्रवीण बसोतिया

Read More