Quotes by Pawan Singh in Bitesapp read free

Pawan Singh

Pawan Singh

@pawansingh1832
(8)

"अमर जवान", को मातृभारती पर पढ़ें :
https://www.matrubharti.com
भारतीय भाषाओमें अनगिनत रचनाएं पढ़ें, लिखें और सुनें, बिलकुल निःशुल्क!

Read More

#उपहास
किसी लाचार, गरीब का "उपहास"उड़ाने से पहले एक बार
यह अवश्य सोंच लें कि कहीं समय आपका "उपहास "ना
उड़ाए।

Read More

सच से भागने वाले हमेशा झूठ के पीछे आड़ लेते हैं ।

पीने का शौक है तो पिलाना भी सीख ले,
तरकीब "मुफलिसी "में बड़े काम आएगी ।

पराई अमानत देखकर हैरान ना हो,
खुदा तुझे भी देगा परेशान ना हो ।

#मिट्टीकी
"मिट्टी की "सोंधी खुशबू,
तन, मन को तर कर जाती है ।
अपने देश की मिट्टी भी ,
चंदन सी बन जाती है ।
इसका तिलक लगा माथे पर,
कुछ शहीद हो जाते हैं ।
वीरों की गाथाओं में,
सदा अमर हो जाते हैं ।
आओ हम सब इस "मिट्टी की "
मिल कर जय जयकार करें ।
कर्ज कभी ना भूलें इसका,
दिल से हम गुणगान करें ।

Read More

बाइट्स सेक्शन तो सिर्फ अपनी रचनाओं का प्रचार-प्रसार
का मंच बन कर रह गया, यहाँ अपनी कला दिखाने या सिद्ध करने से कोई फायदा नहीं है ।

Read More

#सावधान
कहाँ तक सावधान रहें?कोरोना तो जैसे घात लगाए बैठा
है, जरा सी चूक हुई कि उसने दबोच लिया ।हर पल कोई कैसे सावधान रह सकता है?आप ही बताइए?
मर मर के जी रहे हैं ।पहले घर से निकलते थे तो गाड़ी की चाबी, पर्स,रुमाल वगैरह ढूंढते थे और अब सबसे पहले
मास्क ।

Read More

#सक्षम
एक "सक्षम "ही किसी अक्षम को सहारा दे सकता है ।

#सक्षम
भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने में पूर्ण रूप से
"सक्षम "है ।