Quotes by Patel Pradip in Bitesapp read free

Patel Pradip

Patel Pradip

@patelpradippp2900641gmail.com113750


हमारी ऑख से गिरता,
जो तेरे प्यार का मोती,
उसे होठों से चुन लेती,
अगर तुम सामने होती ।
अगर आती बुलाने पे,
हर एक राधा किशन के तो,
मुहब्बत इस तरह से फिर,
कभी बदनाम ना होती ।

-Patel Pradip

Read More

वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।

-Patel Pradip

Read More

हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती है,
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखें बरसतीं हैं।

-Patel Pradip

छोड़ दो तन्हा ही मुझको यारो,
साथ मेरे रहकर क्या पाओगे,
अगर हो गई तुमको मोहब्बत कभी,
मेरी तरह तुम भी पछताओगे।
काँटों सी चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हमें जरा हँसा दे,
रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

-unknown

-Patel Pradip

Read More

सजा बन जाती है गुज़रे हुए
वक़्त की यादें,
न जाने क्यों छोड़ जाने के लिए
ज़िन्दगी में आते है लोग ।

-

-Patel Pradip

खामोश रास्तो में तेरा साथ चाहिए, तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए।

-Patel Pradip