Quotes by Mr_Paresh in Bitesapp read free

Mr_Paresh

Mr_Paresh

@paresh3049


Ishq Sukoon Bhi Bohot deta hai
Agar sahi insaan se sachchi Mohobbat ho to ❤️😘

कागज़ कभी भी रोते नहीं है...।
लेकिन वो इंसान को रूला ज़रूर देते हैं...।

चाहे वो Love latter हो, Result हो या फिर Medical Report...




~परेश डांगरे

Read More

मार्ग तो पूरी दुनिया दिखायेंगी
पर उस मार्ग पे केसे कब चलना हैं।
यह हमे तय करना हैं।
क्योंकि आगे हमे बढ़ना है दुनिया को नहीं।।


~परेश डांगरे

Read More

मैंने शब्दों में जज़्बात लिखें तूने शब्दों का बस अर्थ समझा ।।




~परेश डांगरे

ठहर कर कभी, सूरज देखता ही नहीं
तभी रोज़ शाम संवरती है, उसके लिए.



~परेश डांगरे

‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..

इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरुर मिलेंगे लेकिन ‘झूठे दोस्त’ नहीं!


~परेश डांगरे

Read More

शब्द ही जीवन को
अर्थ दे जाते है,
और,
शब्द ही जीवन में
अनर्थ कर जाते है.



~परेश डांगरे

कागज़ पे तो अदालत के
फैसले मंजूर हो ते है...

हमने तो
तेरी आंखों के फैसले को
मंजूर किया !!


~परेश डांगरे

Read More

सूरज की फ़िक्र है कि
अंधेरा कहीं ना हो

और रात अमावस को
लिये घूम रही है.


~परेश डांगरे

चढ़ते सूरज के पुजारी
तो लाखों हैं साहब...

डूबते वक्त हमने सूरज
को भी तन्हा देखा है.




~परेश डांगरे

Read More