Quotes by Pandya Rimple in Bitesapp read free

Pandya Rimple

Pandya Rimple Matrubharti Verified

@pandyarimple9330
(7k)

रिश्ता वहीं कीमती है,
जिसमें आप की क़ीमत हो,
वरना इस्तेमाल होने से अच्छा तो,
अकेला रहना बेहतर है ।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

जिन तकलीफों से आप अपनी बहनों को
गुज़रता देखना नहीं चाहते,
ख़्याल रहे आपकी पत्नी को भी गुज़रना ना पड़े।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

बोलती शिकायतों से कतराया मत कीजिए,
क्यूंकि रूठी हुई ख़ामोशी ज़्यादा चुभती है।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

बहुत शांत बनने के लिए अपने आप के कई रूपों को मारना पड़ता है,
काफ़ी मुश्किल है ...!!
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

मेरे साथ होने के लिए मेरी कोई शर्त नहीं है,
प्राथमिकता एक प्रमाण है,
इस लिए तय तुम्हें करना है कि मेरी अहमियत कितनी है।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

खुद को खुश करने की जिम्मेदारी किसी और को मत दीजिए,
क्यूंकि हर कोई आपको खुश नहीं देख सकता।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

कहने से कठिन सुनना होता है,
सुनने से कठिन सहना,
पर सबसे कठिन होता है,
सब कुछ भूल कर सामान्य रहना ।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

Read More

ज़हर भी उतना ज़हरीला कहां ...
जितने लोग अंदर से ज़हरीले होते है।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

किसी पर विश्वास करना
मतलब खुद को सबसे बड़ा
धोखा देना।
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_

मुस्कुरा रहे हो अगर तो अच्छा है,
मुस्कुराना पड़ रहा है, तो मसला है !
-Pandya Rimple
@shabdo_ni_suvas_