Quotes by Shayana in Bitesapp read free

Shayana

Shayana

@oswalshayana7842


आस में तुम, एहसास में तुम, मेरी सोच में तुम, बस तुम ही तुम

सवाल में तुम, जवाब में तुम, ख्याल में तुम, बस
तुम ही तुम

नज़र में तुम, सफ़र में तुम, हर पल् में तुम, बस
तुम ही तुम

बंदगी हो तुम, सजदा भी तुम, दुआ में तुम, बस
तुम ही तुम।

...SH@Y@N@

Read More

तिनका तिनका प्यार का
कतरा कतरा एहसास लिया

बिखरे बिखरे जज्बातों को
रूह रूह समेट लिया

बूँद बूँद भरी आँखों में
तुझको महसूस किया

यूँ हमने अपने इश्क को
तुझ संग मुकम्मल किया।

,,SH@Y@N@

Read More

हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे
..SH@Y@N@

Read More

आस में तुम, एहसास में तुम, मेरी सोच में तुम, बस तुम ही तुम ...

सवाल में तुम, जवाब में तुम, ख्याल में तुम, बस तुम ही तुम ...

I. miss... u
,,Sh@y@n@

Read More

तरसती हुई निगाहे
इशारे में कहे
गई
दिल ले गए हो तुम
बस जान रहे
गई
,,Sh@y@n@

जीने के लिए नही चाहा है तुम्हे
तुम्हे चाह ने के लिए जीते है हम

,,I miss u,,

,,Sh@y@n@

चले भी आ ओ तसव्वुर में
महेरबा बनकर
आज,
इंतजार तेरा दिल को
हद से ज्यादा है,

I miss you dear
,,sh@y@n@

फिकर में भी तुम हो और

जिगर में भी तुम हो

बस एक ही कमी है जो

मेरे पास नहीं

वो तुम हो !

I Really Miss You

@_Shayana_@

समंदर की जाती हुई लहरे भी किनारे पे मौजो की रवानी छोड़ जाती है
तुम हमे चाहो या ना चाहो पर अपनी चाहत की कोई निशानी छोड़ जानी थी
जैसे जाती हुई नदी भी अपना थोड़ा सा पानी छोड़ जाती है

,,SH@N@N@

Read More

लगता है तू बेचैन नहीं... पर मुझे चैन नहीं... शायद तुझे जरूरत नहीं...पर मेरी कोई और जरूरत नहीं... मैंने एक उम्र के बाद की है मोहब्बत तुजसे... तुझे कद्र नहीं... और मुझे सब्र नहीं....
कहा छुपा है...तू ... तू,,कहा छुपा है

... SH@Y@N@

Read More