Quotes by Shayana in Bitesapp read free

Shayana

Shayana

@oswalshayana7842


फिकर में भी तुम हो और

जिगर में भी तुम हो

बस एक ही कमी है जो

मेरे पास नहीं

वो तुम हो !

I Really Miss You

@_Shayana_@

समंदर की जाती हुई लहरे भी किनारे पे मौजो की रवानी छोड़ जाती है
तुम हमे चाहो या ना चाहो पर अपनी चाहत की कोई निशानी छोड़ जानी थी
जैसे जाती हुई नदी भी अपना थोड़ा सा पानी छोड़ जाती है

,,SH@N@N@

Read More

लगता है तू बेचैन नहीं... पर मुझे चैन नहीं... शायद तुझे जरूरत नहीं...पर मेरी कोई और जरूरत नहीं... मैंने एक उम्र के बाद की है मोहब्बत तुजसे... तुझे कद्र नहीं... और मुझे सब्र नहीं....
कहा छुपा है...तू ... तू,,कहा छुपा है

... SH@Y@N@

Read More

गिला तो खुद से हे तू मुझे मिला ही नहीं
न जाने किसके मुकद्दर में तू पता ही नहीं

कोई तो पूछे ज़रा हाल उन अँधेरों से
कि जिन के पहलू में सूरज कभी उगा ही नहीं

,,SH@Y@N@

Read More

तेरी ख़ुशी से ही नहीं गम से भी रिश्ता है मेरा
क्योंकि तू ज़िन्दगी का एक ख़ास हिस्सा है मेरा
यह प्यार तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों से ही नहीं है
रूह से रूह का रिश्ता है तेरा मेरा

,,SH@Y@N@

Read More

रात की तन्हाई में तेरी यादें बिछाकर सोती हूँ,
बातों को तेरी दिल की गहराइयों में छुपाकर रोती हूँ
चांद सी फितरत हमारी वो भी आसमा में अकेला
ओर मेभी इस भरे जहां में अकेली होती हु

,,SH@Y@N@

Read More

💔
मेरी चाहत मेरी आरज़ू मेरी तमन्ना हे वो
मगर मेरी ही कहानी का मुझसे रूठा हुआ अफसाना हे वो😔

,,SH@Y@N@

दिल तो करता है कुछ लिखूँ
मेरे लिए जो तुम हो उस पर बस तुमको ही लिखूँ दु
जब तक सब कुछ ना लिखदू
तब तक बस तुम पर ही लिखती ही रहूँ

,,SH@A@N@

Read More

एक शायरी लिखी है कभी मिलोगे तो सुनाऊंगी
तू जो नहीं, तो ये अल्फाज़ भी अधूरे हैं
हर लफ्ज़ में तेरा जादू बसा है
सुनाऊंगी मगर जो तू हो रूबरू
तुम एक उम्र लेके आना
मैं खाली किताबे ले कर आऊंगी।
SH@Y@N@

-Shayana

Read More

SH@Y@N@

ना वो आ सके ना हम जा सके
ना वो दर्दे दिल समझ सके
बस खामोश बैठे रहे उनकी यादों में
ना उनको याद किया ना उनको भुला सके।😔

Read More