Quotes by Omprakash kshatriya in Bitesapp read free

Omprakash kshatriya

Omprakash kshatriya

@omprakashkshatriya9012


सादर / समाचार प्रकाशनार्थ





ओमप्रकाश क्षत्रिय द्वारा लिखित एनके फिल्म्स की 'कलयुग का बेटा' की शूटिंग पूर्ण





26 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म





रतनगढ़ । भारत सरकार के तत्वाधान में गत दिनों 'बेटा-बेटी', 'स्वच्छ भारत', 'सब अच्छा है' ,'दिव्या' तथा 'कलयुग का बेटा'- फिल्म कि शूटिंग एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर (गाज़ीपुर) में 30 सितंबर को संपन्न हुई । किशोर श्रीवास्तव तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत इन पांचों लघुफिल्मों का फिल्मांकन अखंड गहमरी द्वारा किया गया है । ये फिल्में 26 जनवरी 2019 को एक साथ रिलीज होगी।


भारत सरकार के तत्वाधान में बनी इन फिल्मों की कहानी केके श्रीवास्तव, प्रभात पांडेय और नीमच जिले के साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' द्वारा लिखी गई हैं। इस लघुकथा-लकीर पीटता पुत्र, पर आप को पूर्व में प्रथम पुरस्कार भी मिल चुका हैं । हाल ही में आप ने देशभर के प्रसिद्ध साहित्यकारों की पुस्तक - बालमन की कहानियाँ का सम्पादन किया है जो किताबगंज प्रकाशन से -प्रतिनिधि बालकहानियाँ नाम से प्रकाशित होगी।


------------------------------------------------------------





ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' ,


पोस्ट ऑफिस के पास, रतनगढ़


जिला -नीमच (मध्यप्रदेश) 


पिनकोड- 458226


9424079675

Read More