Quotes by Omdeep verma in Bitesapp read free

Omdeep verma

Omdeep verma

@omdeepverma6497
(8)

Khamoshi ka shor

epost thumb

Omdeep verma

उतर खरा उन उमीदों पर
जो तेरा दिल लगाए बैठा है
करके दिखा वो सपना पूरा
जो खुली आंखों से देखा है ।।

हमारी बर्बादी पर हमारे अपने
भी क्या शितम ढा़ते रहे
जिन्हें अपना दर्द सुनाया
वो ही मुस्कराते रहे ।।

मैने अपनी डायरी पढ़ने का
हक क्या दिया उसे
जाते वक्त वो पन्ने ही फाड़ गई
जिनमे उसका जिक्र था।।

.

लहराती हुई हवा की तरह
मनभावन खुशबू की तरह
इश्क़ का खुमार लेकर आई हो।
मेरी पतझड़ सी जिंदगी में तुम
बसंत की बहार बनकर आई हो ।।


#वसंत

Read More

कभी तुम भी मुझे याद कर लिया करो
सामने से नहीं तो ख्यालों में तो बात कर लिया करो
मैं रोज मांगता हूं तुम्हें खुदा से
कभी तुम भी फरीयाद कर लिया करो ।।

Read More

खुश ना होकर भी खुश हूँ कहते हो
बता दो किस बात का गम है तुम्हें
जो चुपचाप तुम सहते हो।।

कुछ भी नहीं था मेरे पास
तेरे आने से पहले
और कुछ भी नहीं है अब
तेरे जाने के बाद।।