Quotes by Nishant Garg in Bitesapp read free

Nishant Garg

Nishant Garg

@nishantgarg4812


don't cheat with time
because
when time cheated with you
than you could not stand yourself anywhere

#विश्व समय सब की परीक्षा लेता है
यह विश्व की परीक्षा चल रही है
देखना है पास कौन होता है

हुआ है कुछ ऐसा की
कुछ दिल ने धड़कना बंद कर दिया है
घर से लोगों ने निकलना भी बंद कर दिया है
कुछ कि सांसे अभी भी अटकी हुई है
और कुछ के चिरागों ने जलना भी बंद कर दिया है
Nishant

Read More

भुला देते थे हम गमों को
चंद लफ्जों में बया करके
मगर एतराज शब्दों को भी थाऔर जाकर मिल गए
एक दिन उनसे
Nishant

समुंदर भी तेरी तरह मतलबी निकला जान तो ले ली मगर
लहरों से कह गया की लाश को किनारे लगा दो

कुछ लोग जिंदगी में बीते हुए कलकी तरह होते हैं निशांत
जो😱 याद तो आते हैं
मगर दोबारा नही 🏃आते

📝📝📝कोरोना वायरस को हराने के लिए कौन-कौन🇨🇮🇨🇮corona
देश के साथ हैं????

#सवाल 😎😎🖕🍰

चंद लम्हों की जिंदगी है
यू जिया नहीं करते
लगता है दुश्मनों से गुजारिश से करनी होगी
क्योंकि दोस्त तो अब याद किया नहीं करती

Read More

लोगों ने कुदरत के साथ खेला
अब वह लोगों के साथ खेल रहा है

मैं उड़ना चाहता हूं
न जाने क्यों है वह मुझसे इतना नाराज
फिर कोशिश की थी
कुछ ऐसा था मौसम का मिजाज
#पासवर्ड

Read More